इन टच शाखाओं में पैसे का लेन-देन, खाता अपडेट करने, पैसा जमा करने, नये खाते खुलवाने, ऋण सुविधाएं समेत अन्य कार्य किये जायेंगे. उदघाटन के अवसर पर सहायक महाप्रबंधक कुमार विनय सिंह, जसवीर सिंह, मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार, विपीन कुमार, मनोज सिंह, संजय कुमार, मनोज सिन्हा, शाखा प्रबंधक अनुप तिर्की, उषा आइंद और अन्य मौजूद थे.
Advertisement
अब रविवार को भी खुली रहेंगी एसबीआइ की ‘इन टच’ शाखाएं
रांची: एसबीआइ ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ‘इन टच’ की शाखाएं रविवार को भी खुले रखने की घोषणा की है. रविवार को राजधानी के तीन इन टच शाखाओं (कांके, लालपुर और डोरंडा) में बैंकिंग की शुरुआत की गयी. डोरंडा में महालेखाकार सी नेदूचेरियन ने इन टच शाखा के रविवार कार्यदिवस का उदघाटन किया. […]
रांची: एसबीआइ ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ‘इन टच’ की शाखाएं रविवार को भी खुले रखने की घोषणा की है. रविवार को राजधानी के तीन इन टच शाखाओं (कांके, लालपुर और डोरंडा) में बैंकिंग की शुरुआत की गयी. डोरंडा में महालेखाकार सी नेदूचेरियन ने इन टच शाखा के रविवार कार्यदिवस का उदघाटन किया. वहीं, कांके रोड में सहायक महाप्रबंधक श्याम गोपाल और कांटाटोली में क्षेत्रीय प्रबंधक ने अरुण पांडेय ने इस सेवा की शुरुआत की.
कांटाटोली में सेवा की शुरुआत करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि लगातार छुट्टियों की वजह से ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही थी. इसलिए बैंक ने यह फैसला किया है. इसके तहत अगले आदेश तक ग्राहकों को हर तरह की बैंकिंग सुविधाएं रविवार को भी मिल पायेंगी. इन टच शाखाओं में कार्यरत कर्मियों को प्रत्येक शुक्रवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को साप्ताहिक अवकाश दिया जायेगा. वैसे इन टच शाखाओं में अन्य दिनों की तरह ही कामकाज निबटाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement