10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक,गृह केंद्रों पर ली जायेगी कक्षा आठ की बाेर्ड परीक्षा

रांची: कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा के लिए जैक द्वारा तय प्रारूप व प्रक्रिया में बदलाव होगा. परीक्षा की प्रक्रिया व प्रारूप पर विचार करने के लिए मंगलवार को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जैक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षक संघ के […]

रांची: कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा के लिए जैक द्वारा तय प्रारूप व प्रक्रिया में बदलाव होगा. परीक्षा की प्रक्रिया व प्रारूप पर विचार करने के लिए मंगलवार को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जैक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.


बैठक में निर्णय लिया गया कि परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा तैयारी किया जायेगा, जबकि परीक्षा जिला स्तर पर ली जायेगी. परीक्षा संबंधित विद्यालय में गृह केंद्रों पर ही होगी. प्रश्न पत्र एनसीइआरटी के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किया जायेगा. प्रश्न पत्र का प्रारूप एसए वन व नेशनल अचीवमेंट सर्वे के अनुरूप होगा. प्रश्न वस्तुनिष्ठ व लघु उत्तरीय होगा. परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियों का मॉक टेस्ट भी लिया जायेगा. मॉक टेस्ट के लिए भी प्रश्न पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा तैयार किया जायेगा. मॉक टेस्ट के लिए प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट से स्कूलों को डाउनलोड करना होगा. बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ए मुथु कुमार, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव रजनीकांत वर्मा, माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक सीके सिंह के अलावा शिक्षक संघ की ओर से अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, प्रवक्ता नसीम अहमद उपस्थित थे.
प्राइवेट स्कूल के दो लाख बच्चों को राहत
राज्य के गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल के लगभग दो लाख बच्चों को सशर्त परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि वैसे प्राइवेट स्कूल जिसने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता के लिए आवेदन जमा किया है, उनके बच्चों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. जिन स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन नहीं दिया है, उन्हें आवेदन के लिए एक माह का समय दिया जायेगा. मान्यता के लिए आवेदन नहीं देनेवाले विद्यालय के बच्चों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

पंजीयन व परीक्षा फॉर्म नहीं जमा होगा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने का प्रस्ताव दिया था. बैठक के दौरान इसे अस्वीकृत कर दिया गया. ऑनलाइन पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने में परेशानी की बात कही गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि पंजीयन व परीक्षा फाॅर्म जमा नहीं लिया जायेगा. उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन भी जिला द्वारा संकुल स्तर पर किया जायेगा. संबंधित विद्यालय के शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं करेंगे.
स्कूल को देनी होगी विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी
प्रश्न पत्र के लिए स्कूलों को बच्चों की संख्या की जानकारी देनी होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा बच्चों की संख्या की जानकारी देने के लिए तिथि की घोषणा की जायेगी. प्रक्रिया अगले माह शुरू हो जायेगी. परीक्षा की तिथि का निर्धारण झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें