10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर लगेगा वैन

रांची : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) संगठन सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का काम कर रहा है. यह कई वीडियो और तकरीर को प्रसारित कर शासन और प्रशासन के खिलाफ समुदाय विशेष के युवाओं को भड़का रहा है. इससे विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या पाकुड़ सहित पूरे देश में उत्पन्न हो सकती है. मामले की गंभीरता को […]

रांची : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) संगठन सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का काम कर रहा है. यह कई वीडियो और तकरीर को प्रसारित कर शासन और प्रशासन के खिलाफ समुदाय विशेष के युवाओं को भड़का रहा है. इससे विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या पाकुड़ सहित पूरे देश में उत्पन्न हो सकती है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पाकुड़ के डीसी और एसपी ने पीएफआइ को प्रतिबंधित करने की अनुशंसा गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे से की है. इसकी कॉपी डीजीपी को भी भेजी गयी है.

पाकुड़ एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने रिपोर्ट भेजे जाने की पुष्टि की है. पांच जुलाई 2017 को इस संगठन के सदस्यों द्वारा पाकुड़ में पुलिस को निशाना बनाया गया था. इसमें एसडीपीओ और इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस अफसर और पत्रकार घायल हुए थे. इसके बाद से पीएफआइ के सदस्यों और समर्थकों द्वारा संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है.

सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तेजित और भड़काऊ वीडियो क्लीप सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया के नाम से पाकुड़ शहर और आसपास के क्षेत्रों में वायरल किया जा रहा है. इसके जरिये एक खास संप्रदाय के लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में सरकार के स्तर से अगर इस संगठन को प्रतिबंधित नहीं किया गया, तो भविष्य में देश के लिए गंंभीर खतरा उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

पाकुड़ मुफस्सिल थाने को अपग्रेड करने और पिकेट खोलने की मांग : रिपोर्ट में पाकुड़ के मुफस्सिल थाने को अपग्रेड कर इंस्पेक्टर थाना करने की मांग की गयी है. साथ ही यहां पर सशस्त्र बल की एक कंपनी को तत्काल प्रतिनियुक्त करने का अाग्रह भी किया गया है. इसके अलावा पाली गांव में पुलिस पिकेट बनाने की मांग की गयी है.
एनसीएचआरओ की हो केंद्रीय एजेंसी से जांच
पाकुड़ में हुई घटना की जांच के लिए नेशनल कनफेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (एनसीएचआरओ) के सदस्य पाकुड़ आये थे. सदस्यों में दिल्ली के अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव, रांची की स्वाति सिन्हा, साउथ कन्नड़ के मो. हनीफ, रामगढ़ केे सुमित सौरभ, बार काउंसिल ऑफ बंगाल के अब्दुल मोमेन हलधर, राजस्थान के अधिवक्ता एतमद हसनैन अजमेर, बीएमसी के जेनरल सेक्रेटरी छोटन दा, भानू सरकार और मो. असरार शामिल थे. सभी पाकुड़ के होटल रॉयल रिजेंसी में ठहरे थे. इनलोगों ने पीएफआइ के सदस्य सह मीडिया प्रभारी शमीम अख्तर के साथ मिलकर जांच कर रहे थे.

जांच में यह बात सामने आयी कि एनसीएचआरओ के सदस्यों द्वारा मामले की एक पक्षीय जांच की गयी. जांच को सार्वजनिक नहीं किया. यह लोग जांच की आड़ में गुप्त एजेंडे के तहत समुदाय विशेष के युवाओं को प्रशासन के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया, जो कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास है. यह राज्यहित में नहीं है. एनसीएचआरओ में कई बुद्धिजीवी, अधिवक्ता और बीएमसी के सदस्य शामिल हैं. जाे पीएफआइ को विधिक संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. इनके द्वारा पूरे देश में घटित घटना की जांच कर वस्तुस्थिति से अलग हटकर अपनी रिपोर्ट के जरिये देश में असहिष्णुता के नाम पर हाय-तौबा मचा रहे हैं. अफसरों ने कहा है कि एनसीएचआरओ द्वारा देश के विभिन्न भागों में जाकर गुप्त एजेंडे के तहत फैक्ट फाइनडिंग के नाम पर एक पक्षीय जांच कर प्रतिवेदन समर्पित किया गया होगा. उन सभी जांच प्रतिवेदनों का किसी केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराकर उसकी समीक्षा और विश्लेषण जरूरी है. ताकि उसकी असलियत सामने आ सके.

कैसे बनाया था पुलिस अफसरों को निशाना
पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया द्वारा पांच जुलाई 2017 को पाकुड़ में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया था. इसमें पीएफआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष हेंजला शेख, सचिव अब्दुल हन्नान और पूर्व सचिव हबीबुर रहमान के नेतृत्व में संगठन के 300 लोगों ने झंडे, बैनर, तलवार अौर चाकू के साथ रैली निकाली थी. सभी लोगों ने पाकुड़ नगर थाना के गेट के समीप पहुंचकर सड़क को जाम कर दिया. प्रशासन द्वारा समझाने के बाद भी लोग जाम हटाने का तैयार नहीं हुए. वे लोग वहां पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और सुरक्षा बलों के साथ उलझ गये. धक्का-मुक्की और गाली-गलौज के साथ ही पत्थरबाजी की. जवानों से हथियार छीनने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज की, तब वे लोग भागे. इस घटना में एसडीपीओ श्रवण कुमार, इंस्पेक्टर शिव शंकर तिवारी, एसआइ लव कुमार और पत्रकार धर्मेंद्र उपाध्याय घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें