Advertisement
रांची : झारखंड के लिए बीपीओ की 1500 सीटें
रांची : सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क अॉफ इंडिया, रांची के तत्वावधान में बिजनेस प्रोसेस अाउटसोर्सिंग (बीपीअो) के प्रमोशन के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. होटल बीएनआर में आयोजित इस कार्यशाला में इंडियन बीपीअो प्रमोशन स्कीम (आइबीपीएस) के तहत देय वित्तीय व गैर वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी दी गयी. केंद्र सरकार ने देश […]
रांची : सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क अॉफ इंडिया, रांची के तत्वावधान में बिजनेस प्रोसेस अाउटसोर्सिंग (बीपीअो) के प्रमोशन के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. होटल बीएनआर में आयोजित इस कार्यशाला में इंडियन बीपीअो प्रमोशन स्कीम (आइबीपीएस) के तहत देय वित्तीय व गैर वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी दी गयी. केंद्र सरकार ने देश भर में बीपीअो की 48,300 सीटें उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. झारखंड को इनमें से 1500 सीटें मिली हैं.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक, आइटी उमेश प्रसाद साह ने कार्यशाला में मौजूद करीब 40 आइटी व बीपीअो उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों को झारखंड में उपलब्ध सुविधाअों के बारे में बताया. प्रति बीपीअो की सीट पर केंद्र सरकार एक लाख रुपये की सहायता देती है.
बताया गया कि महिला व दिव्यांग से भरीजाने वाली सीटों पर विशेष सहायता दी जाती है. उसी तरह ग्रामीण इलाके में बीपीअो प्रमोशन पर भी अलग से लाभ दिया जाता है. एसटीपीआइ रांची के संयुक्त निदेशक सिद्धार्थ राय तथा उप निदेशक एसअार पात्रा ने पार्क में मौजूद सुविधाअों की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement