Advertisement
रांची : चॉकलेट खाने से भी बढ़ती है माइग्रेन की समस्या: डॉ सुरेंद्र
रांची : रेडियो धूम की हेल्थ काउंसलिंग में मेडिका हॉस्पिटल के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुरेंद्र कुमार ने गुरुवार को न्यूरो से संबंधित बीमारी व उसके उपाय की जानकारी दी. डॉ कुमार ने बताया कि लकवा के क्या कारण हैं अौर उसका उपचार कैसे किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि लकवे का मुख्य कारण हेमरोजिक […]
रांची : रेडियो धूम की हेल्थ काउंसलिंग में मेडिका हॉस्पिटल के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुरेंद्र कुमार ने गुरुवार को न्यूरो से संबंधित बीमारी व उसके उपाय की जानकारी दी. डॉ कुमार ने बताया कि लकवा के क्या कारण हैं अौर उसका उपचार कैसे किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि लकवे का मुख्य कारण हेमरोजिक स्ट्रोक के कारण उत्पन्न उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, धूम्रपान, शराब, तंबाकू का सेवन अौर मोटापा आदि हैं. उन्होंने माइग्रेन के बारे में बताया कि इसमें दवा के अलाव परहेज की आवश्यकता होती है. धूप में छाता का इस्तेमाल नहीं करने व चॉकलेट खाने से माइग्रेन की संभावना बढ़ जाती है.
उचित इलाज कराने से माइग्रेन ठीक हो सकता है. डॉ कुमार ने मेंजाइटिस, एन्सेफ्लाइटिस के बारे में भी बताया. उन्होंने श्रोताअों के सवालों का जवाब भी दिया. साथ ही कहा कि न्यूरो संबंधी समस्याअों के लिए मरीज भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, बूटी मोड़ से संपर्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement