शनिवार को यहां पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकार सम्मेलन में कहा कि पीएमसीएच की मान्यता बचाने के लिए सरकार गंभीर है. दो बार इस मुद्दे पर देश के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात हुई है. मंत्री ने पीएमसीएच का निरीक्षण भी किया.
मंत्री श्री चौबे ने कहा कि पूरे देश में डॉक्टरों की भारी कमी है. आबादी के हिसाब से अभी देश में लगभग 17 लाख डॉक्टरों की जरूरत है, जिसके विरुद्ध लगभग आठ लाख डॉक्टर ही हैं. देश में एमबीबीएस में सीटों की संख्या भी बढ़ा कर 67 हजार 392 कर दी गयी है. पीजी में सीटों की संख्या भी बढ़ा कर 30 हजार 228 कर दी गयी है. निजी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने में भी सरलता के लिए एमसीआइ की नियमावली में बदलाव किया जा रहा है. वर्ष 2022 तक डॉक्टरों की कमी लगभग दूर कर दी जायेगी.