11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस माह शुरू होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया

रांची: राज्य के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय शिक्षक नियुक्ति का नया रेगुलेशन झारखंड लोक सेवा आयोग को भेज दिया है. इस माह अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाने की संभावना है. नियुक्ति को लेकर आरक्षण रोस्टर […]

रांची: राज्य के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय शिक्षक नियुक्ति का नया रेगुलेशन झारखंड लोक सेवा आयोग को भेज दिया है. इस माह अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाने की संभावना है.


नियुक्ति को लेकर आरक्षण रोस्टर क्लियर कर लिया गया है. नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया लंबित होने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी. राज्य में सहायक प्राध्यापक के 865 पद रिक्त हैं. दस वर्ष बाद राज्य के विवि में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हाेगी. नियुक्ति में आवेदन जमा करने के लिए अभ्यर्थी का संबंधित विषय में स्नातकोत्तर में 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है.

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को पांच फीसदी की छूट दी जायेगी. अभ्यर्थियों के लिए नेट या जेट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने 11 जुलाई 2009 के पूर्व पीएचडी कर लिया है, उन्हें नेट व जेट से छूट प्रदान की गयी है. नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. मेरिट लिस्ट में रिक्त पदों की संख्या से दुगुनी अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा. आयोग विवि को नियुक्ति के लिए रिक्त पद के विरुद्ध केवल एक नाम की अनुशंसा करेगा.
विवि फिर से भेजेगा अधियाचना
सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय फिर से झारखंड लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजेगा. विवि द्वारा पूर्व में आयोग को अधियाचना भेजी गयी थी. पूर्व में अधियाचना पूर्व के रेगुलेशन के आधार पर भेजी गयी थी. झारखंड लोक सेवा अायोग पूर्व में भेजी गयी अधियाचना विवि को वापस कर देगा. इसके बाद विवि फिर से नये रेगुलेशन के आधार पर झारखंड लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजेगा.

विनोबा भावे विवि में सबसे अधिक पद
राज्य में विनोबा भावे विवि में सहायक प्राध्यापक के सबसे अधिक पद रिक्त हैं. नीलांबर-पीतांबर विवि में सबसे कम पद है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 206, कोल्हान विश्वविद्यालय में 274, सिद्धो-कान्हू विवि में 188, रांची विश्वविद्यालय में 134 व नीलांबर-पीतांबर विवि में 63 पद रिक्त हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग ने अंगीभूत कॉलेजों में प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए भी साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है. साक्षात्कार दस अक्तूबर से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें