7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य भय व अपराध मुक्त हो, यह सुनिश्चित करें : राजबाला

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने उपायुक्तों व पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि राज्य भय व अपराध मुक्त हो, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस अपने कार्यों से अपराधियों में खौफ व जनता में विश्वास पैदा करे. उन्होंने अपराध नियंत्रण एवं […]

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने उपायुक्तों व पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि राज्य भय व अपराध मुक्त हो, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी.

पुलिस अपने कार्यों से अपराधियों में खौफ व जनता में विश्वास पैदा करे. उन्होंने अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपराध, अपराधियों, संगठित अपराधियों तथा संवेदनशील स्थल एवं अपराध संभावित क्षेत्र की प्रोफाइल तैयार करने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव शनिवार को गृह, कारा विभाग की समीक्षा बैठक में सभी जिला के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दे रहीं थी.

मुख्य सचिव ने कहा कि अपराध के विभिन्न सेक्टरों की प्रोफाइलिंग कर योजना तैयार करें. साथ ही उस पर कार्रवाई करें. राज्य के 13 फोकस एरिया में जाकर माह में कम से कम चार बार कैंप करें. अपराध नियंत्रण के लिए सीसीए सहित सभी लंबित वारंटों व कुर्की के मामलों के निष्पादन का भी निर्देश दिया. सरकारी वकीलों के साथ प्रत्येक माह लंबित क्रिमिनल वादों की समीक्षा करने तथा महत्वपूर्ण, संवदेनशील और जघन्य अपराध के वादों को फास्ट ट्रैक स्पीडी ट्रायल कराने का निर्देश दिया.

जेलों में नियमित छापामारी हो : मुख्य सचिव ने जेल प्रशासन को भी निर्देश दिया कि जेलों में नियमित अंतराल पर छापामारी की जाये. अपराधियों का ई– प्रोडक्शन, ई-ट्रायल तथा ई-मुलाकात को पूरी तरह लागू करें. सभी कुख्यात अपराधी को अन्यत्र जेल में स्थानांतरित किया जाये. स्पीडी ट्रायल के लिए जितने भी वाद संसूचित हैं, उनका निष्पादन अविलंब करायें तथा संगठित अपराध की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस सूचना अपराध नियंत्रण में कारगर है. ऐसे में चौकीदार, विशेष शाखा के पदाधिकारी एवं अन्य माध्यमों को सजग और सक्रिय रखते हुए प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेने का भी निर्देश दिया. साथ ही कहा कि दैनिक गश्ती, सभी लॉज, होटल की नियमित चेकिंग तथा जुआ और शराब के अवैध अड्डे पर लगातार छापामारी कर अपराध करनेवालों के प्रति सख्ती से पेश आयें.

अफीम की खेती पर करें कार्रवाई : मुख्य सचिव ने राज्य में अफीम की खेती न हो, इसके लिये नारकोटिक्स अधिनियम के अनुरूप कड़ी कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में चोरी से अफीम की खेती की जा रही है तथा दूसरे राज्यों में इसकी सप्लाई की जा रही है, उनके संचालकों एवं सिंडिकेट की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि जिन खेतों में अफीम की खेती की जाती है, उनके रैयतों एवं संबंधित पंचायतों के मुखिया को नारकोटिक्स अधिनियम के तहत नोटिस भेजें.

दिवाली, छठ व काली पूजा में विधि-व्यवस्था बनी रहे : मुख्य सचिव ने कहा कि जिस प्रकार दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम में प्रशासनिक सक्रियता दिखी, उसी तरह बिना किसी लापरवाही के दिवाली, छठ और काली पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनी रहे. इसके लिये समुचित प्रबंध किये जायें. उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर समुचित लाइट की व्यवस्था, साफ-सफाई तथा अन्य सुविधाओं का ख्याल रखा जाये. छठ घाटों पर रेसक्यू टीम तैनात हो.

सांप्रदायिक घटनाअों को गंभीरता से लें : मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने संयुक्त रूप से निर्देश दिया कि कहीं भी कोई सांप्रदायिक घटना होती है, तो उसे गंभीरता से लें. असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पहले से कार्रवाई करें. पूर्व के अभियुक्त तथा संभावित लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये. श्रीमती वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अपराध करने वालों के विरुद्ध पूरी कड़ाई एवं सख्ती से पेश आयेगी. कानून ही सर्वोपरि है. डीसी और एसपी की सबसे अहम प्राथमिकता अपराध नियंत्रण होनी चाहिए. बैठक में मुख्य रूप से पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें