15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े नक्सलियों के खिलाफ पुख्ता सबूत व गवाहों की सूची तैयार, सजा दिलाने की कवायद होगी तेज

रांची : राज्य के जेलों में बंद शीर्ष नक्सलियों को सजा दिलाने के लिये पुलिस महकमा ने पुख्ता सबूत तैयार कर लिया है. इनको कोर्ट के जरिये सजा दिलाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इनमें भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर मुखलाल महतो उर्फ मोछू, रीजनल कमेटी सदस्य कृष्णा अहीर उर्फ प्रसाद, जोनल […]

रांची : राज्य के जेलों में बंद शीर्ष नक्सलियों को सजा दिलाने के लिये पुलिस महकमा ने पुख्ता सबूत तैयार कर लिया है. इनको कोर्ट के जरिये सजा दिलाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इनमें भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर मुखलाल महतो उर्फ मोछू, रीजनल कमेटी सदस्य कृष्णा अहीर उर्फ प्रसाद, जोनल कमांडर इंद्रजीत यादव उर्फ श्याम और सैक सदस्य नवीन मांझी सहित अन्य शामिल हैं. सभी के खिलाफ साक्ष्यों के अलावा गवाहों की सूची भी तैयार कर ली गयी है.
मुखलाल महतो : भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर मुखलाल महतो बोकारो के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कैलुबेरा टोली, जमनी जारा का निवासी है. इसके खिलाफ रांची के अनगड़ा थाने में कांड संख्या 65/14, 89/14 के अलावा रामगढ़ के वेस्ट बोकारो थाने में कांड संख्या 47/13, 337/09 दर्ज है. इसका लंबा आपराधिक इतिहास है. इसने स्वीकारोक्ति बयान में अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया था. इसके पास से पुलिस ने रेगुलर रायफल और गोली बरामद की थी. इसके खिलाफ कोर्ट में पुलिसकर्मियों के अलावा ग्रामीण भी गवाही देंगे. वहीं एक अन्य गिरफ्तार उग्रवादी कौलेश्वर गंझू ने भी स्वीकारोक्ति बयान में मोछु के खिलाफ बयान दिया था. इसके बयान के आधार पर छुपा कर रखा गया केन बम भी बरामद हुआ था.
किस पर कहां दर्ज है मामला
इंद्रजीत यादव : भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर इंद्रजीत यादव बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के महरनियां का निवासी है. इसके खिलाफ गढ़वा के भंडरिया थाने में कांड संख्या 17/09, गुमला के चैनपुर थाने में कांड संख्या 03/13 के अलावा रायडीह थाने में कांड संख्या 67/10, 04/13 और 06/13 दर्ज है. इसके द्वारा किये गये वारदातों को देखने वाले ग्रामीणों के अलावा पुलिसकर्मी भी गवाह हैं. एक अन्य गिरफ्तार उग्रवादी रामप्रसाद लकड़ा ने भी अपने स्वीकारोक्ति बयान में इंद्रजीत यादव के खिलाफ किये गये वारदातों की जानकारी दी थी. वहीं विभिन्न मौकों पर पुलिस द्वारा जब्त किये गये साक्ष्य भी इंद्रजीत की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
कृष्णा अहीर : भाकपा माओवादी का रीजनल कमांडर है कृष्णा अहीर. यह खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के मोसान्गा का रहने वाला है. इसके खिलाफ रांची के अनगड़ा थाने में कांड संख्या 65/14, सरायकेला थाने में कांड संख्या 22/13 दर्ज है. इसका भी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. इसने भी स्वीकारोक्ति बयान में अपना जुर्म कबूल किया था. इसकी निशानदेही पर ही रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र के अजयगढ़ से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था. इसके खिलाफ भी पुलिस के अलावा पीड़ित पक्ष के लोग कोर्ट में गवाही देंगे.

नवीन मांझी : माओवादी संगठन का सैक सदस्य नवीन मांझी गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के चिन्किरो का निवासी है. इसके विरुद्ध हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाने में कांड संख्या 73/12 दर्ज है. इसने भी स्वीकारोक्ति बयान में अपना जुर्म कबूल किया था. पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छोड़े गये कई समानों को भी जब्त किया गया था. मामले में नवीन के खिलाफ बतौर गवाह कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें