ज्योति बिल्डटेक कंपनी के नुमाइंदे रात में सीमेंटेड सड़क बनाने लगे. लोगों ने देखा कि सड़क निर्माण में बिना छड़ का और घटिया सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है, तो विरोध किया. इसके बाद कुछ दूर तक छड़ का प्रयोग किया गया. वहीं सड़क किनारे नाली का निर्माण भी नहीं किया गया. आनन-फानन में अधूरी सड़क भी कई जगहों पर अधूरी ही बनी है. मेन हॉल का ढक्कन भी सड़क के बीचोबीच दुर्घटना को न्योता दे रहा है.
Advertisement
हरिहर सिंह रोड : सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क!
रांची. हरिहर सिंह रोड जाना है, तो संभल जायें. तीन साल बाद भी अधूरी बनी सड़क पर चलना मुश्किल है. यहां सड़क पर गड्डे नहीं, गड्ढों में सड़क है. लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. सीवरेज-ड्रेनेज का काम कर रही कंपनी ज्योति बिल्डटेक ने बारिश के समय ही पूरी सड़क खोद दी […]
रांची. हरिहर सिंह रोड जाना है, तो संभल जायें. तीन साल बाद भी अधूरी बनी सड़क पर चलना मुश्किल है. यहां सड़क पर गड्डे नहीं, गड्ढों में सड़क है. लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. सीवरेज-ड्रेनेज का काम कर रही कंपनी ज्योति बिल्डटेक ने बारिश के समय ही पूरी सड़क खोद दी थी. हर दिन गाड़ियां फंसने लगीं. कई के हाथ टूटे, कई के पैर टूटे. हंगामा होने पर नगर निगम के अधिकारी जागे. फिर कुछ माह पहले कंपनी को सड़क बनाने का फरमान सुनाया गया.
31 अगस्त तक का अल्टीमेटम नगर आयुक्त ने दिया था : लोगों की शिकायत पर नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने ज्योति बिल्डटेक को 31 अगस्त तक हरिहर सिंह रोड का कार्य हर हाल में पूरा करने का आदेश दिया था. नगर आयुक्त ने कहा था कि कंपनी के प्राथमिकता के आधार पर सड़क का निर्माण पूरा करे. नगर आयुक्त के आदेश का कोई असर कंपनी पर नहीं पड़ा. आदेश के एक माह बाद भी सड़क अधूरी बनी है.
करेंगे सड़क जाम : हरिहर सिंह रोड के लोगों ने कहा कि शीघ्र सड़क नहीं बनी तो सड़क पर उतरेंगे. पुष्पविहार कॉलोनी, वनवृदांवन वाटिका समेत अन्य अपार्टमेंट के लोगों ने कहा कि होल्डिंग टैक्स देने के बाद भी नगर निगम एक सड़क तक नहीं बना सकता. विद्यार्थियों, मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. अधूरी सड़क भी बनी है, तो घटिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement