चाईबासा: खुद को कोल्हान की जमीन का मालिक बता कर जमीन का राजस्व वसूलने के आरोपी पूर्व बीडीओ रामो बिरूवा का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है. तत्कालीन उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के आदेश पर चक्रधरपुर के असनतलिया पीएनबी शाखा में रामो बिरूवा के नाम से संचालित बैंक खाता से जमा-निकासी पर रोक लगा दी गयी है. फर्जी तरीके से जमीन से संबंधित लगान की वसूली कर उक्त बैंक खाते में राशि जमा करायी जाती थी. वर्तमान में रामो बिरूवा फर्जी तरीके से राजस्व वसूलने के आरोप में जेल में बंद है.
खुद को खेवटदार कह कर कोल्हान की जमीन का असल मालिक बनता था रामो
रामो बिरूवा खुद को कोल्हान का खेवटदार कहता था. रामो बिरूवा के अनुसार खेवटदार के नाते वह कोल्हान की जमीन का असल मालिक है. बीडीओ पद से सेवानिवृत्त होने के बाद रामो बिरूवा राजस्व वसूलने के काम में सक्रिय हो गया था. इसी दौरान रामो बिरूवा ने खुद से कई मुंडा व मानकी की बहाली की. रामो की सक्रियता पोड़ाहाट में सबसे अधिक थी. पोड़ाहाट क्षेत्र में सक्रियता होने से ही रामो बिरूवा ने चक्रधरपुर के असनतलिया में ही बैंक खाता खोला, जबकि उसका अपना घर मंझारी प्रखंड के भागाबिला में है. रामो ने अपनी ओर से जिन लोगों को मानकी-मुंडा बहाल किया था, वे लोग राजस्व वसूलकर असनतलिया बैंक में ही जमा कराते थे.
पिलका मुंडा की शिकायत पर हुई थी जांच, मंझारी बीडीओ की जांच रिपोर्ट पर डीसी ने की थी कार्रवाई
मंझारी प्रखंड के पिलका मुंडा ने डीसी को एक पत्र लिखा था. जिसमें, यह जानकारी मांगी गयी थी कि लोकतांत्रित देश में रामो बिरूवा को सरकार से अलग राजस्व वसूलने का अधिकार है क्या. इस पर डीसी ने तत्कालीन मंझारी बीडीओ सत्येंद्र महतो से जांच करायी. जांच में पाया गया कि रामो बिरूवा एंड कंपनी की ओर से कई लोगों की लगान रसीद काटी गयी है. लगान से मिली राशि रामो बिरूवा के पास ही थी. बीडीओ की रिपोर्ट पर डीसी ने रामो बिरूवा को 420 के अारोप में गिरफ्तार करने का आदेश दिया.