पुलिस ने हक को हिरासत में दिये जाने का अनुरोध करते हुए अदालत से कहा कि बिहार में किशनगंज, झारखंड में हजारीबाग, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा अन्य स्थानों पर उसके द्वारा भर्ती किये गये कैडरों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए उससे पूछताछ की जरूरत है.
उसकी गिरफ्तारी के बाद, विशेष प्रकोष्ठ ने गैरकानूनी गतिविधियां निवारण कानून, हथियार कानून और पासपोर्ट कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी भी दर्ज की थी.