7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर चला अभियान, बिना परमिट के 103 ऑटो धराये तो ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन

रांची: ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर मंगलवार को राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना परमिट वाले ऑटो को जब्त करने का अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बिना परमिट के 103 ऑटो जब्त किये. सबसे अधिक ऑटो गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी शांता प्रसाद ने जब्त किये. वहीं, कार्रवाई से नाराज ऑटो चालकों ने […]

रांची: ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर मंगलवार को राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना परमिट वाले ऑटो को जब्त करने का अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बिना परमिट के 103 ऑटो जब्त किये. सबसे अधिक ऑटो गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी शांता प्रसाद ने जब्त किये. वहीं, कार्रवाई से नाराज ऑटो चालकों ने शाम 4:00 बजे रेडियम चौक पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इसकी सूचना मिलने पर ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो मौके पर पहुंचे. ऑटो एसोसिएशन के नेता डीएसपी से अभियान को बंद करने का अनुरोध करने लगे. नेताओं का कहना था कि उन्हें नगर निगम की ओर से 13 सितंबर तक का समय मिला है. इस पर ट्रैफिक डीएसपी ने समझाया कि बिना परमिट वाले ऑटो को नहीं जब्त करने के लिए कोई निर्देश नहीं है.

पुलिस बिना परमिट वाले ऑटो चलाने वालों पर कार्रवाई कर सकती है. इसके बाद ऑटो एसोसिएशन के नेता वहां से रांची नगर निगम कार्यालय की ओर रवाना हो गये. ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिन ऑटो को जब्त किया गया है, उनके चालक और मालिक को स्पष्ट कह दिया गया है कि बिना जुर्माना के ऑटो को नहीं छोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें