17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा: ठीक ढंग से जांच हाेती, तो पहले ही शराब के धंधे का हो जाता खुलासा

रांची : जहरीली शराब से जैप के तीन कर्मियों की मौत के बाद जैप डीआइजी सुधीर कुमार झा ने अपनी जांच रिपोर्ट साैंप दी है. जैप एडीजी रेजी डुंगडुंग और डीजीपी डीके पांडेय को भेजी रिपाेर्ट में उन्होंने कहा है कि खनिज निगमवासियों ने नेपाल हाउस, अस्पताल लाइन, डोरंडा के बारे में जैप-1 समादेष्टा को […]

रांची : जहरीली शराब से जैप के तीन कर्मियों की मौत के बाद जैप डीआइजी सुधीर कुमार झा ने अपनी जांच रिपोर्ट साैंप दी है. जैप एडीजी रेजी डुंगडुंग और डीजीपी डीके पांडेय को भेजी रिपाेर्ट में उन्होंने कहा है कि खनिज निगमवासियों ने नेपाल हाउस, अस्पताल लाइन, डोरंडा के बारे में जैप-1 समादेष्टा को गुमनाम पत्र भेजा था. इस मामले में 27 अप्रैल 2017 को उक्त पत्र की विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सात दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया था.

जैप-1 की समादेष्टा कुसुम पुनिया ने सात जून 2017 को अपनी रिपोर्ट भेजी, जिसमें शिकायत की जांच जैप-1 के वरीय पुलिस उपाधीक्षक बेंजामिन किंडो से कराये जाने की बात कही गयी. पर शिकायत पत्र में उल्लेखित बिंदुओं काे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच नहीं करायी गयी. अगर सही तरीके से जांच हुई होती, तो जैप-वन हवलदार 409 गौतम थापा के अवैध शराब के धंधे का पता पूर्व में ही चल जाता और इस पर समय रहते रोक लगायी जा सकती थी.

पर समादेष्टा ने वरीय डीएसपी की जांच पर ही सहमति व्यक्त करते हुए यह प्रमाणित कर दिया कि वाहिनी के कर्मी अवैध रूप से शराब बिक्री करने के धंधे में संलिप्त नहीं हैं, जो अप्रासंगिक व तथ्यहीन हैं. उल्लेखनीय है कि मामला सामने आने के बाद अवैध शराब के कारोबार में लिप्त जैप-वन हवलदार 409 गौतम थापा को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर कुछ दिनों पहले जेल भेजा था.

जैप डीआइजी के निर्देश पर वरीय डीएसपी से मामले की जांच करायी गयी थी. उन्होंने प्रॉपर जांच का भरोसा दिया था. इसी आधार पर उनकी रिपोर्ट जैप मुख्यालय को भेजी गयी थी. इसमें कमी थी, तो उसी वक्त बताना चाहिए था. मुझे जैप-1 परिसर में किसी ने भी शराब के धंधे या कारोबार में लिप्त लोगों की जानकारी कभी नहीं दी. जानकारी तब मिली, जब हादसा सामने आया.
कुसुम पुनिया, समादेष्टा, जैप-1, डोरंडा
अफसराें-कर्मचारियाें काे दूसरे स्थानाें पर भी नहीं भेजा गया
रांची. रिपाेर्ट में जैप डीआइजी सुधीर कुमार झा ने कहा है कि 20 मार्च 2017 को जैप-1 समादेष्टा को वाहिनी मुख्यालय आैर कार्यालय के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं अनुचरों के संपूर्ण पदस्थापन और प्रतिनियुक्ति की समीक्षा कर 10 दिनों के अंदर कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इसका अनुपालन समादेष्टा द्वारा नहीं किया गया. फिर सात सितंबर 2017 को समादेष्टा को पत्र भेजा गया है. जिसमें एक स्थान पर दो वर्षों से वाहिनी मुख्यालय में पदस्थापित और प्रतिनियुक्त कर्मियों को दूसरे कंपनियों में पदस्थापित और प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
इस मामले में समादेष्टा कुसुम पुनिया ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने कार्रवाई शुरू नहीं की. जो भी कार्रवाई की, इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी थी. अभी तक पूरी तरह से कर्मचारियों के पदस्थापन और प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई पूरी नहीं की गयी है. कवायद जारी है.
प्रभाष व राजू प्रधान का नहीं मिला जवाब
अपने दायित्व का निर्वहन सही ढंग से नहीं करने को लेकर जैप-वन के प्रमुख निरीक्षक प्रभाष क्षेत्री व निरीक्षक राजू प्रधान से स्पष्टीकरण पूछा गया था. इन पर आरोप था कि वाहिनी के हवलदार 373 नीरज तामंग व आरक्षी 602 अभिषेक कुमार द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचना होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसका उल्लेख डीआइजी सुधीर कुमार झा ने रिपोर्ट में किया है. इन दोनों से स्पष्टीकरण पूछा गया था, लेकिन इसका जवाब डीअाइजी को साेमवार दोपहर साढ़े तीन बजे तक प्राप्त नहीं हुई थी. इसलिए आगे की कार्रवाई नहीं हुई है. इसकी पुष्टि डीआइजी ने की है.
उत्पाद विभाग से फाइल ले गयी नामकुम व टाटीसिल्वे पुलिस
अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों की फाइल सोमवार को नामकुम और टाटीसिल्वे पुलिस उत्पाद विभाग से ले गयी है. इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी मामले में सोमवार को सीआइडी के स्तर से कोई कार्रवाई किये जाने की बात से सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह ने इनकार किया.
अवैध दारू के ठिकानों पर छापेमारी
उत्पाद विभाग की ओर से सोमवार को अवैध दारू के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. नामकुम के जोरार बस्ती के अलावा दलादली में अवैध शराब के अड्डे को ध्वस्त किया गया. जोरार में 2400 पेटी बोतल, विभिन्न ब्रांड के स्टीकर और छह बैग में भरा बोतल का कॉर्क जब्त किया गया. इसके अलावा 80 किलो जावा महुआ, 20 लीटर अवैध दारू बरामद की गयी. वहीं दलादली में एक अवैध शराब के अड्डे को ध्वस्त करने केे बाद 100 किलो जावा महुआ और 50 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें