रांची: श्रीराम जानकी तपोवन मंदिर में मंगलवार को रामनवमी के मौके पर पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह चार बजे से ही भीड़ उमड़ने लगी थी. साढ़े पांच बजे मंगल आरती के बाद मंदिर का पट खोल दिया गया. दिन के साढ़े 11 बजे तक भीड़ लगी रही. मंदिर के मुख्य पुजारी ने पूजा करायी. यहां महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गयी थी.
पूजा-अर्चना के बाद कई भक्तों मंदिर परिसर में झंडे भी गाड़े. यहां दिन के 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया. थोड़ी देर के लिए पट को बंद कर दिया गया. भगवान का जन्म होने के बाद पट को खोला गया. इसके बाद मंगल आरती की गयी और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. यहां दिन के साढ़े तीन बजे से अखाड़ों का झंडा आना शुरू हो गया. सभी अपने-अपने अखाड़ों का झंडा लेकर मंदिर आ रहे थे.
मंदिर के बाहर भिक्षुकों की लगी थी भीड़
मंदिर के बाहर भिक्षुकों की भीड़ लगी थी. पूजा करने आये भक्तों ने दान-पुण्य किया. कई भक्तों ने वस्त्र, पैसा, फल, चावल, चना, बिस्कुट आदि दान के रूप में दिये.
मेले में बच्चों ने की मस्ती
मंदिर के सामने स्थित मैदान में मेला लगा था. यहां खाने पीने के सामान के अलावा खिलौने की दुकान व खाने पीने के स्टॉल आदि लगे थे. बच्चों के लिए झूले भी लगे थे. यहां बच्चों ने खूब मस्ती की. कई धार्मिक संगठन की ओर से भक्तों के बीच प्रसाद व पूड़ी-सब्जी का वितरण किया गया. मंदिर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे. पुलिसकर्मी भी तैनात थे.