जिला स्तरीय प्रतिस्पर्द्धा के लिए 100 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया. यहां यह बताते चलें कि शिक्षकों को दी गयी ट्रॉफियाें में आयोजक का नाम झारखंड शिक्षा परियोजना लिखा हुआ है. इसमें जिला स्तरीय शिक्षक समागम 2017 का स्टीकर भी चस्पा किया गया है. गोल्डेन कलर की ये ट्राफियां देखने में सुंदर दिखती हैं. इसके निचले हिस्से में मेड इन चाइना स्पष्ट रूप से अंकित है.
Advertisement
समागम में राज्य सरकार की ओर से शिक्षकों को दी जा रही है चाइनीज ट्रॉफी
रांची: राज्य सरकार की तरफ से आयोजित शिक्षक समागम में विजेता शिक्षकों को चीन से निर्मित ट्रॉफियां दी जा रही हैं. शुक्रवार को रांची के संत पॉल उच्च विद्यालय परिसर में समागम आयोजित किया गया था. इस समागम में जिले के सभी 19 प्रखंडों के तीन हजार से अधिक शिक्षकों ने 16 से अधिक प्रतिस्पर्द्धाओं […]
रांची: राज्य सरकार की तरफ से आयोजित शिक्षक समागम में विजेता शिक्षकों को चीन से निर्मित ट्रॉफियां दी जा रही हैं. शुक्रवार को रांची के संत पॉल उच्च विद्यालय परिसर में समागम आयोजित किया गया था. इस समागम में जिले के सभी 19 प्रखंडों के तीन हजार से अधिक शिक्षकों ने 16 से अधिक प्रतिस्पर्द्धाओं में अपनी भागीदारी निभायी थी. इन स्पर्द्धाओं के पहले, दूसरे और तीसरे विजेताओं को क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक और अन्य ने पुरस्कृत किया.
जिला स्तरीय प्रतिस्पर्द्धा के लिए 100 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया. यहां यह बताते चलें कि शिक्षकों को दी गयी ट्रॉफियाें में आयोजक का नाम झारखंड शिक्षा परियोजना लिखा हुआ है. इसमें जिला स्तरीय शिक्षक समागम 2017 का स्टीकर भी चस्पा किया गया है. गोल्डेन कलर की ये ट्राफियां देखने में सुंदर दिखती हैं. इसके निचले हिस्से में मेड इन चाइना स्पष्ट रूप से अंकित है.
किन-किन गतिविधियों में दी गयी ट्राफियां
जिला स्तरीय शिक्षक समागम 2017 में पुरुष और महिलाओं के लिए बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, 100 मीटर दौड़, दो सौ मीटर दौड़, लोकनृत्य (पांच मिनट), नाटक ( सात मिनट), एकल गायन, समूह गायन, विज्ञान प्रदर्शनी, अधिगम कला (मिनट टू मेक योर टीएलएम), पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, वक्तव्य कला, क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थीं. इन सभी प्रतियोगिताओं के पहले, दूसरे और तीसरे विजेताओं को पुरस्कृत किया गया है.
क्रय समिति की अनुशंसा के बाद खरीदी गयीं ट्राफियां : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय क्रय समिति की अनुशंसा के बाद समागम की ट्राफियां खरीदी गयी हैं. इस समिति में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त कार्यालय के लेखा पदाधिकारी समेत सात लोगों की टीम रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement