उरीमारी: हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड का शोषण जिन्होंने किया है, वही आज राज कर रहे हैं. राज्य को पूंजीपतियों के हाथों में बेचने की तैयारी सरकार कर रही है.
रामगढ़ जिला के उरीमारी के सिदो-कान्हू चौक के पास स्थित शनिचरा बाजार हाट में बुधवार को झामुमो के बड़कागांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. सम्मेलन में अपनी बातें रखते हुए हेमंत सोरेन कहा कि 2013 के जमीन अधिग्रहण अधिनियम को चुपके से बदलने का काम किया जा रहा है. जमीन ही झारखंडियों की पूंजी है. इसे छीनने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय नीति बनाने के पहले सरकार को विस्थापन नीति बनाने की जरूरत है.
सरकार तृतीय व चतुर्थ ग्रेड में भी नौकरी नहीं दे रही है. ऐसी नीति बना दी है कि बाहर के लोग यहां के लोगों की नौकरियों पर कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा धन के साथ-साथ लोकतंत्र भी लूट रही है. अधिक सीट लाकर भी दूसरी पार्टियां गोवा से लेकर मणिपुर व बिहार तक सरकार बनाने में विफल हो रही हैं. भाजपा कम सीट ला कर भी पैसे और सत्ता की ताकत के बल पर अपनी सरकार बना कर जनादेश का अपमान कर रही है.
ग्राम चलो, खोलो सरकार की पोल: हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताअों से कहा कि 2019 की तैयारी के तहत ‘ग्राम चलो, खोलो सरकार की पोल’ अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक बूथों पर कम से कम 25 कार्यकर्ताओं की फौज खड़ा करें. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में सम्मेलन का उदघाटन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. साथ ही श्री सोरेन ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
झारखंड के मूल निवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार : केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया ने कहा कि रघुवर सरकार झारखंड के मूल निवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिसने आंदोलन नहीं किया, वह व्यक्ति आज झारखंड का मुख्यमंत्री बना हुआ है. आज हमलोग संकल्प लेते हैं कि अगली सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही बनेगी. सभा की अध्यक्षता झमन महतो ने की. संचालन इमामुल अंसारी ने किया.