19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालफीताशाही से जनता को मुक्ति दिलायें, हुक्म कम चलायें : सीएम

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जनता की हर परेशानी का निदान करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. लालफीताशाही से जनता को मुक्ति दिलायें. सुशासन का मतलब है कि हम हुक्म कम चलायें और व्यवस्था सही ढंग से चलती रहे. गरीबों को उनका हक मिलना चाहिए. आंकड़े दिखा कर अफसर गुमराह न करें. […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जनता की हर परेशानी का निदान करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. लालफीताशाही से जनता को मुक्ति दिलायें. सुशासन का मतलब है कि हम हुक्म कम चलायें और व्यवस्था सही ढंग से चलती रहे.

गरीबों को उनका हक मिलना चाहिए. आंकड़े दिखा कर अफसर गुमराह न करें. गरीब की वेदना को समझें. संवेदनशील बन कर उसकी समस्याओं का समाधान करें. जो काम नहीं हो सकता है वह स्पष्ट बतायें. क्योंकि किसी भी हालत में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. श्री दास मंगलवार को सूचना भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम में आयी शिकायतों पर निर्देश देते हुए यह बातें कही.
उग्रवादी हिंसा से पीड़ितों के मामले में हो एक माह में निर्णय : मुख्यमंत्री ने उग्रवादी घटनाओं से जुड़े पीड़ित पक्ष के मामलों में सभी उपायुक्तों और एसपी को एक माह के भीतर निर्णय लेने का आदेश दिया. कहा कि उग्रवादी घटनाओं में तय करें कि निराश होकर कोई पीड़ित शिकायतकर्ता नहीं बने. त्वरित निर्णय लेकर समाधान करें. मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड के ब्लॉक समन्वयकों को दूसरे कामों में लगाने की मिली शिकायत पर स्पष्ट किया कि किसी भी हालत में उन्हें मूल काम से अलग नहीं करें. क्याेंकि उनका चयन गांव के लोगों से समन्वय बनाने के लिए किया गया है.
जब जज निर्णय लेंगे तो आप डीसी क्यों हो
हजारीबाग में सरकार द्वारा अधिग्रहीत की गयी जमीन पर विवाद के कारण मुआवजा मिलने में हुई देरी पर श्री दास ने उपायुक्त के जवाब पर कहा कि जब जज निर्णय लेंगे तो आप डीसी क्यों हो? आप दस्तावेज के आधार पर निर्णय लें. सही है तो मुआवजा दें, गलत है तो खारिज करें. गुमला के पालकोट में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सूची देने के बाद भी शौचालय निर्माण नहीं होने की शिकायत पर सूची के अनुसार दो दिन में शौचालय निर्माण शुरू कराने का आदेश दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी गलत आंकड़ा नहीं दें. आप किसे गुमराह कर रहे हैं?
तस्करी रोकने को लेकर हो रही है पेट्रोलिंग
पलामू और लातेहार में रेलगाड़ी के द्वारा बेशकीमती लकड़ियों की हो रही तस्करी की शिकायत पर बताया गया कि वन विभाग सघन पेट्रोलिंग कर रहा है. अंकुश लगाने के लिए पेट्रोलिंग का विस्तार किया जा रहा है. कोडरमा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डारडाही के परिसर में अतिक्रमण कर धड़ल्ले से निर्माण की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने मामले से जुड़े दोनों पक्षों की सुनवाई कर जमाबंदी निरस्त करने का प्रस्ताव देने को कहा. वहीं हजारीबाग नगर परिषद में बिजली मिस्त्री अमरेंद्र कुमार सिंह की सेवा स्थायीकरण के संबंध में कहा गया कि ऐसे कुल 87 मामले हैं. एक माह के भीतर सभी का समाधान हो जायेगा. देवघर के वैद्यनाथ कमल कुमारी संस्कृत महाविद्यालय के जर्जर छात्रावास के संबंध में बताया गया कि वह प्राइवेट कॉलेज है. मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा सचिव को वहां के प्राचार्य से मिल कर नैक के मानक के तहत मामले को सुलझाने का आदेश दिया.
नाबालिग ने कर ली कोर्ट मैरिज
गढ़वा की 16 वर्षीय लड़की के अपहरण के एक मामले में वहां के एसपी ने बताया कि सभी अभियुक्त फरार हैं. उनके घरों की कुर्की-जब्ती के लिए न्यायालय से अनुरोध किया गया है. सूचना मिली है कि अपहृत लड़की के साथ अपहर्ता ने इलाहाबाद कोर्ट में शादी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें