11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध जारी: रैयतों ने राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, पीएम और सीएम को लिखा पत्र, कहा कांटाटोली के रैयत नहीं देंगे अपनी जमीन फ्लाई ओवर का निर्माण रद्द करे सरकार

रांची: कांटाटोली रैयत एवं व्यवसायी एकता संघर्ष समिति यहां बनने वाले फ्लाई ओवर का लगातार विरोध कर रहा है. समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, विभागीय मंत्री व सचिव से भी इस संबंध में पत्र लिखकर विरोध जताया है. समिति ने सरकार से आग्रह किया है कि कांटाटोली […]

रांची: कांटाटोली रैयत एवं व्यवसायी एकता संघर्ष समिति यहां बनने वाले फ्लाई ओवर का लगातार विरोध कर रहा है. समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, विभागीय मंत्री व सचिव से भी इस संबंध में पत्र लिखकर विरोध जताया है.

समिति ने सरकार से आग्रह किया है कि कांटाटोली में फ्लाई ओवर का निर्माण रद्द किया जाये. यहां के रैयतों का कहना है कि वे लोग यहां कई वर्षों से रह रहे हैं. उनकी जीविका इसी जमीन पर निर्भर है. ऐसे में कोई भी रैयत अपनी जमीन फ्लाई ओवर निर्माण के लिए नहीं देगा. पत्र में समिति के सदस्यों ने ट्रैफिक जाम के कारणों का भी बिंदुवार उल्लेख किया है. बताया है कि ऑटो एवं सिटी बसों का बीच चौराहे पर खड़ा कर यात्रियों को चढ़ाना, वाहनों को जेब्रा लाइन से पहले न रुकवाना भी जाम लगाने का मुख्य कारण है. पत्र में ट्रैफिक जाम से निबटने के सुझाव भी दिये गये हैं. पूरे मामले की जानकारी राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को भी दी गयी है.

अधिकारियों ने की बैठक फिर किया निरीक्षण
इधर, कांटाटोली में फ्लाई ओवर निर्माण के लिए रूट डायवर्ट को लेकर नगर विकास सचिव अरुण सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, जुडको के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर प्रत्युष आनंद, रोड कंस्ट्रक्शन के अधिकारी संजय कुमार, बिजली विभाग के अधिकारी शामिल हुए. बैठक के बाद सचिव के अलावा सभी अधिकारी फ्लाई ओवर निर्माण के लिए रूट डायवर्ट के दौरान हो रही परेशानी का रोड में निरीक्षण किया. उसमें मुख्य रूप से नाली पर स्लैब, कचरा की सफाई, बिजली पोल व ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने, अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी. बुधवार से काम शुरू करने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने रूट डायवर्ट किये जाने के दौरान आने वाली परेशानियों का बिंदुवार उल्लेख किया था. उन्हीं बिंदुओं पर काम शुरू किया जायेगा.
जाम से निबटने के सुझाव
  • हर रूट में सिटी बसों का परिचालन शुरू हो तथा इनके लिये पड़ाव की भी व्यवस्था हो
  • किसी भी यात्री बस को सड़क पर खड़ा कर यात्रियों को चढ़ाने की अनुमति न दी जाये
  • स्टेशन रोड-बहू बाजार-नेताजी नगर एवं लोवाडीह जाने के लिए बिरसा बस स्टैंड के रास्ते जाने की व्यवस्था की जाये
  • बहू बाजार से कोकर-बूटी मोड़ की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को भी बिरसा बस स्टैंड से घुमा कर टाटा रोड होते हुए कांटाटोली चौक मार्ग से निकलने की अनुमति दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें