रांचीः झारखंड में दारोगा(पुलिस सब–इंस्पेक्टर) बहाली के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर है. दो प्रशन का स्क्रीन शॉट भी व्हाट्सएपग्रुप में वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस परीक्षा को लेकर छात्रों का एक धड़ा उम्र सीमा को लेकर परीक्षा का विरोध कर रहा है.
प्रशन हो रहा वायरल
दारोगा के लिए हो रही प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का दावा किया जा रहा है. इसके अनुसार प्रश्न में पूछा गया है कि झारखंड की उप–राजधानी क्या है ? इसके लिए चार विकल्प दिये गये हैं. गढ़वा,लातेहार, सितारगंज, पलामू, दुमका. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है. यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जायेगी. 10 सितंबर तक यह परीक्षा चलेगी. राज्य की राजधानी रांची समेत अन्य शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
1.60 लाख अभ्यर्थी को होना है शामिल
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से दारोगा के लिए संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है. 10 सितंबर तक चलने वाली इस परीक्षा में कुल 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस पद के लिए करीब दो लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किये थे. आयोग की ओर से कई आवेदनों में त्रुटि पायी गयी थी.
तीन चरणों में होगी प्रारंभिक परीक्षा
दारोगा के लिए प्रारंभिक परीक्षा तीन चरणों में होगी. पहले चरण के तहत आज से परीक्षा शुरू हो गयी है.यह 29 अगस्त तक चलेगी. दूसरे चरण में 31 अगस्त से 4 सितंबर तक और तीसरे चरण में 6 सितंबर से 10सितंबर तक परीक्षा होगी. कुल 3019 पदों के लिए यह परीक्षा हो रही है.
रांची में 17 परीक्षा केंद्र
परीक्षा को लेकर रांची में 17 केंद्र बनाये गये हैं.सरायकेला में 1, जमशेदपुर में 5 और धनबाद में 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.