ऑडिट टीम को टेंडर, बुकलेट न पंपलेट की छपाई के अलावा एंबुलेंस की प्राप्ति और रख-रखाव से संबंधित फाइलें भी नहीं दी गयीं. एनआरएचएम केे प्रभावों के आकलन के लिए गठित की जानेवाली विलेज हेल्थ सेनिटेशन एंड न्यूट्रीशन कमेटी(एचएसएनवी) के गठन और उसकी वास्तविक स्थिति से संबंधित फाइल भी नहीं दी गयी. एनआरएचएम के 15 बैंक खातों के ब्योरे से जुड़ी संचिका भी ऑडिट टीम को नहीं मिली. रिपोर्ट में गुमला जिले की चर्चा करते हुए कहा गया है कि इस जिले में ऑडिट टीम को दवा खरीद और टेंडर से संबंधित फाइलें नहीं दी गयीं. इसके अलावा मोबाइल मेडिकल यूनिट के मॉनिटरिंग से रेकॉर्ड भी नहीं दिये गये.
दुमका में ऑडिट टीम को सहिया व जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों के भुगतान और बकाये के ब्योरे से संबंधित रजिस्टर नहीं दिया गया. इसी तरह जामताड़ा व पश्चिम सिंहभूम जिले में दवा मशीन, उपकरणों सूची, खरीद आदि से संबंधित वाउचर और स्टॉक रजिस्टर नहीं दिया गया.