रांची : वाणिज्यकर विभाग ने तीन अधिकारियों को तबादले के 15 वें दिन ही आदेश बदल कर मनपसंद जगह पर पदस्थापित कर दिया. विभाग ने सीटीओ, सहायक आयुक्त और उपायुक्त स्तर के 14 अधिकारियों के तबादले के लिए एक अगस्त को आदेश जारी किया. इसमें से उपायुक्त स्तर के कुछ अधिकारियों को अपने ही वेतनमान में संयुक्त आयुक्त, संयुक्त आयुक्त को अपर आयुक्त के पद पर पदस्थापित करने का उल्लेख किया गया था. पर 16 अगस्त को पहले के तबादला आदेश में बदलाव करते हुए तीन अधिकारियों को मनपसंद जगह पदस्थापित किया गया.
विभाग ने एक अगस्त को जारी अधिसूचना के सहारे धनबाद अंचल के उपायुक्त राम किशोर मेहरा को अपने ही वेतनमान में जमशेदपुर प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त अपील के पद पर पदस्थापित करने का आदेश दिया. इस आदेश को बदलने के लिए 16 अगस्त को दूसरा आदेश जारी किया. इसमें मेहरा को फिर से धनबाद अंचल के उपायुक्त के पद पर पदस्थापित करने का आदेश दिया.
विभाग ने एक अगस्त को हजारीबाग अंचल के उपायुक्त को अपने ही वेतनमान में संयुक्त आयुक्त संताल परगना के पद पर पदस्थापित करने का आदेश दिया. 16 अगस्त को इसमें बदलाव करते हुए संयुक्त आयुक्त अपील जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया. इसी तरह भीम प्रसाद को पहले सहायक अायुक्त नागरीय अंचल से हटा कर उपायुक्त धनबाद अंचल के पद पर पदस्थापित किया. लेकिन 15 वें दिन उन्हें धनबाद अंचल से हटा कर चिरकुंडा अंचल में उपायुक्त के पद पर पदस्थापित कर दिया.
नाम कहां थे कहां गये
अजय कुमार सिन्हा जेसी(अपील) जमशेदपुर अपर आयुक्त मुख्यालय
राम किशोर मेहरा डीसी, धनबाद अंचल जेसी(अपील)जमशेदपुर
जुगल कुमार चनानी डीसी गोड्डा अंचल जेसी(अपील) धनबाद
संजय कुमार डीसी हजारीबाग अंचल जेसी (अपील)संताल परगना
शिव सिंह सहाय डीसी मुख्यालय जेसी(अपील) मुख्यालय
बाबू लाल रजक डीसी मुख्यालय जेसी(अपील) मुख्यालय
भीम प्रसाद सहायक आयुक्त धनबाद नागरीय डीसी धनबाद अंचल
गौरी शंकर कपरदार सहायक आयुक्त मुख्यालय डीसी मुख्यालय
नवीन कुमार सिन्हा सहायक आयुक्त चिरकुंडा अंचल डीसी हजारीबाग अंचल
शिवानंद नाथ सहायक आयुक्त वैट ऑडिट धनबाद डीसी आइबी धनबाद
विनय कुमार सिन्हा सहायक आयुक्त नागरीय धनबाद डीसी गोड्डा अंचल
जय प्रकाश राम सहायक आयुक्त धनबाद अंचल सहायक आयुक्त वैट ऑडिट जमशेदपुर प्रमंडल
कौशल कुमार सहायक आयुक्त पलामू अंचल डीसी आइबी जमशेदपुर
उज्जवल मिंज सीटीओ आइबी जमशेदपुर सीटीओ वैट ऑडिट धनबाद