इसके बाद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मैना गोप ने दिलेश्वर व अन्य सहयोगियों के साथ सिदेश्वर की लाठी से पिटाई की थी. कर्रा अस्पताल ले जाने के क्रम में सिदेश्वर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. यह जानकारी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि दिलेश्वर गोप अपने गांव लोटा आया हुआ है. इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. छापामारी टीम में कर्रा थानेदार उदय गुप्ता, सअनि बसंत राम व पुलिस बल शामिल थे. दिलेश्वर आर्म्स एक्ट व लेवी मांगने (कांड संख्या 39/15) के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है.
मनबहाल के खिलाफ कर्रा थाना में कांड संख्या 6/2000 व 18/2010 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. एक अन्य मामले में एसपी के निर्देश पर थानेदार अहमद अली, सअनि जुमराती अंसारी एवं कन्हैया सिंह ने मुरहू के गनालोया में छापेमारी कर प्रदीप खाखा अपहरण कांड के आरोपी धर्मेंद्र महतो को गिरफ्तार किया है.