कतरास: बाघमारा प्रखंड के सोनारडीह ओपी क्षेत्र के तेतुलिया मैदान में शनिवार को फुटबॉल खेल का आनंद ले तीन की मौत ब्रजपात से हो गयी. जबकि सात लोग घायल हो गये. मृतकों में आकाश भुइयां (17) पिता भरत भुइयां, गोपी भुइयां, न्यू क्वार्टर तेतुलिया, (19) पिता स्व.वीणा भुइयां भागलपुर धौड़ा, हासिम अंसारी उर्फ फंटूश (45) न्यू क्वार्टर निवासी शामिल है.
जबकि घायलों में शंकर कुमार भुइयां (17) कोल कर्मी पिता इनवा भुइयां, प्रमोद भुइयां (20) पिता कोल कर्मी प्रेम भुइयां, संजय कुमार भुइयां (18) पिता महेंद्र भुइयां, तेतुलिया 2 नंबर, सौरभ कुमार रजवार पिता सुभाष रजवार निवासी रजवार टोला भटमुड़ना, सूरज कुमार भुइयां पिता योगेंद्र भुइयां (26) तेतुलिया, प्रमोद चौहान (24) पिता अरूण चौहान मेहताडीह निवासी, आकाश पासवान, आकाश पासवान (17) पिता दिलीप पासवान तेतुलिया न्यू क्वार्टर शामिल है. घटना दोपहर ढ़ाई बजे की है. उस वक्त जोरदार बारिश हो रही थी.
सभी लोग मैदान में फुटबॉल का सेमीफाइनल मैच देख रहे थे. अचानक जोरदार वज्रपात हुआ. जिससे ये सभी लोग इसकी चपेट में आ गये. आनन-फानन में सभी को निचितपुर क्लीनिक ले गये. जहां चिकित्सक डॉ उमाशंकर सिंह व डॉ दिनेश अग्रवाल ने तीन को मृत घोषित कर दिया. जबकि सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की खबर जैसे ही लोगों को मिली. पूरा तेतुलिया इलाके के लोग क्लीनिक पहुंच गये. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.