27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेट में 65,439 परीक्षार्थी सफल

रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने मंगलवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का रिजल्ट जारी कर दिया. इससे राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया. टेट की परीक्षा में कुल 1,72059 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 38 फीसदी यानी 65,439 विद्यार्थी सफल रहे. कक्षा एक से पांच […]

रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने मंगलवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का रिजल्ट जारी कर दिया. इससे राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया. टेट की परीक्षा में कुल 1,72059 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

इनमें 38 फीसदी यानी 65,439 विद्यार्थी सफल रहे. कक्षा एक से पांच तक के लिए ली गयी परीक्षा में कुल 22,311 विद्यार्थी सफल रहे. इसी तरह कक्षा छह से आठ तक के लिए ली गयी परीक्षा में 43,128 परीक्षार्थी सफल हुए.

परीक्षा में बीसी वर्ग के परीक्षार्थियों का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा. कक्षा एक से पांच तक की श्रेणी में बीसी वर्ग के 8,266 छात्र सफल रहे. वहीं कक्षा छह से आठ तक की श्रेणी में बीसी वर्ग के 13,220 विद्यार्थी सफल रहे. सामान्य वर्ग में क्रमश : 3,724 व 13,571 विद्यार्थी सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें