10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिज्ञ, वीआइपी विशेष सतर्कता बरतें : राज्यपाल

रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने मंगलवार को छतीसगढ़ की घटना की समीक्षा की. छतीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर उग्रवादियों के हमले पर विस्तार से चर्चा हुई. राज्यपाल ने इस घटना से सबक लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में विशेष एहतियात बरती जाये, ताकि उग्रवादी हमले की घटनाएं यहां न […]

रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने मंगलवार को छतीसगढ़ की घटना की समीक्षा की. छतीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर उग्रवादियों के हमले पर विस्तार से चर्चा हुई. राज्यपाल ने इस घटना से सबक लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में विशेष एहतियात बरती जाये, ताकि उग्रवादी हमले की घटनाएं यहां न हो. इसके लिए यहां उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में जाने के पहले राजनीतिज्ञ व वीआइपी विशेष सतर्कता बरतें.

वे इसमें पुलिस की मदद लें. यानी पुलिस को सूचना देकर ही उग्रवाद क्षेत्रों में जायें, ताकि पुलिस अपने स्तर से एहतियात के तौर पर कदम उठा सके. वीआइपी व राजनीतिज्ञ पुलिस की सुझाव भी मानें. राज्यपाल ने इसके लिए गृह सचिव व पुलिस महानिदेशक को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.

नेता व वीआइपी को इससे अवगत कराने को कहा गया है. राज्यपाल ने कहा कि नक्सल क्षेत्रों में स्पेशल इंटेलिजेंस लगायी जाये. पुरानी चौकीदार व्यवस्था दुरुस्त किया जाये. राज्यपाल ने कहा कि अगर खुफिया तंत्र सही रहेगा, तो उग्रवादियों की गतिविधियों की जानकारी मिलेगी. ऐसी स्थिति में हमले की घटना से बचा जा सकता है. बैठक में सलाहकार के विजय कुमार, मुख्य सचिव आरएस शर्मा, गृह सचिव एनएन पांडेय, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें