Advertisement
सीएम की कोरिया व जापान यात्रा टली
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के 19 अगस्त को दक्षिण कोरिया व जापान दौरे को लेकर पॉलिटिकल क्लीयरेंस नहीं मिला. इस कारण यात्रा टाल दी गयी है. उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल ने कहा कि अब अगली तिथि अक्तूबर की भेजी जायेगी. दोनों देशों में होना था निवेशकों के लिए रोड शो : मुख्यमंत्री रघुवर दास […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के 19 अगस्त को दक्षिण कोरिया व जापान दौरे को लेकर पॉलिटिकल क्लीयरेंस नहीं मिला. इस कारण यात्रा टाल दी गयी है. उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल ने कहा कि अब अगली तिथि अक्तूबर की भेजी जायेगी.
दोनों देशों में होना था निवेशकों के लिए रोड शो : मुख्यमंत्री रघुवर दास दक्षिण कोरिया और जापान में रोड शो करने के लिए 19 अगस्त की रात कोलकाता जाने वाले थे.वहां से 20 अगस्त को उन्हें कोरिया के लिए रवाना होना था. उनके साथ मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल, उद्योग निदेशक के रविकुमार और अर्नेस्ट एंड यंग की टीम को भी जाना था. मुख्यमंत्री की यात्रा के प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास पॉलिटिकल क्लीयरेंस के लिए भेजा गया था, जिसकी मंजूरी नहीं मिली. बताया गया कि दक्षिण कोरिया और जापान स्थित भारतीय दूतावास ने अगस्त माह को उचित न ठहराते हुए बाद में अाने की सलाह दी. बताया गया कि इस दौरान कुछ केंद्रीय मंत्रियों का भी जापान में दौरा होना है. इसके चलते दूतावास ने क्लीयरेंस नहीं दिया.
क्या था कार्यक्रम : कार्यक्रम के अनुसार 21 अगस्त को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में रोड शो व उद्यमियों के साथ बैठक थी. फिर जापान के टोकियो में 23 व 24 अगस्त को मुख्यमंत्री का रोड शो व उद्यमियों के साथ बैठक निर्धारित थी. फिलहाल सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं. अब अक्तूबर माह में सीएम का दौरा संभव है. इसके लिए नयी तिथि केंद्र सरकार व भारतीय दूतावासों को भेजी जायेगी.
19 अगस्त को 70 कंपनियों का शिलान्यास होगा : 19 अगस्त को मुख्यमंत्री जमशेदपुर के गोपाल मैदान में एक बड़ा समारोह आयोजित कर 70 कंपनियों का शिलान्यास करेंगे. मोमेंटम झारखंड में एमओयू करने वाली इन कंपनियों को उस दिन भूमि का पट्टा दिया जायेगा.
स्मृति ईरानी को भेजा गया आमंत्रण: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को 19 अगस्त को आयोजित मोमेंटम झारखंड शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रण भेजा गया है. हालांकि उनकी ओर से अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement