रांची: कुर्मी विकास मोर्चा द्वारा शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मंगलवार को जेल चौक में मनाया गया. मौके पर मोर्चा अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखंड आज बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गया है. राज्य सरकार की बेरुखी के कारण राजधानी में निर्मल महतो के नाम पर जो चौक है, उसका भी सौंदर्यीकरण नहीं हो पाया है.
दो माह के अंदर इस चौक पर 11 फीट की आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आठ अगस्त को शहादत दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय अवकाश की घोषणा करे. कार्यक्रम में डाॅ अनिल महतो ने कहा कि निर्मल दा के शहादत से ही आज अलग झारखंड राज्य बना. हमें एकजुट होकर उनके सपनों को पूरा करने की शपथ लेने की जरूरत है.
राजेंद्र महतो ने कहा कि झारखंड के 40 जगहों पर निर्मल महतो की आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी. कार्यक्रम को रामपोदो महतो, ओमप्रकाश महतो, राजू महतो, धर्मदयाल साहू, सखीचंद महतो, श्रवण कुमार, गोपेश्वर महतो आदि ने संबोधित किया.
रक्तदान शिविर में 54 लोगों ने किया रक्तदान
शहादत दिवस के अवसर पर मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर 54 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर को सफल बनाने में हिमांशु पाठक, देवेंद्र नाथ महतो, तारकेश्वर महतो, रुपेश महथा, संजय महतो, गोपीकांत महतो, सेवा सदन ब्लड बैंक के चिकित्सकों व नर्सों ने सहयोग किया.