जमशेदपुर/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास को सोमवार को करीब 20 मिनट तक सोनारी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने सोनारी एयरपोर्ट पर रोक दिया. दिन के करीब सवा एक बजे मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां उन्होंने सम्मान गारद की सलामी ली. उनके साथ उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी […]
जमशेदपुर/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास को सोमवार को करीब 20 मिनट तक सोनारी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने सोनारी एयरपोर्ट पर रोक दिया. दिन के करीब सवा एक बजे मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां उन्होंने सम्मान गारद की सलामी ली. उनके साथ उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
सीएम को विदाई देने भाजपा नेता रामबाबू तिवारी, शंकर दयाल सिंह, सतवीर सिंह सोमू, रमेश हांसदा समेत अन्य लोग पहुंचे. जब मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठे तो उनकी उड़ान शुरू हो गयी, लेकिन हेलीकॉप्टर से एटीसी का संपर्क नहीं हो पा रहा था. बताया जाता है कि एटीसी के कंट्रोल रूम में गड़बड़ी हो गयी थी. इसके बाद उपायुक्त अमित कुमार एयरपोर्ट के दफ्तर में गये जबकि नियमों की अनदेखी करते हुए खतरनाक तरीके से रन-वे पर एडीएम की गाड़ी पर पुलिस पहुंची, जबकि एक और गाड़ी सुरक्षित रास्ता को अपनाते हुए एटीसी की ओर दौड़ पड़ी. एटीसी कंट्रोल रूम से सीधे संपर्क कराया गया, जिसके बाद फोन पर बातचीत कराने के बाद सीएम उड़ान भर सके.
इस दौरान थोड़ी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. करीब 20 मिनट तक हेलीकॉप्टर रनवे पर ही उड़ान भरने के लिए चालू हालत में खड़ा रहा. हालांकि, इसके कारणों के बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
सीएम ने बहनों से बंधवायी राखी
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सावन की अंतिम सोमवारी पर जमशेदपुर के भालुबासा स्थित शीतला मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इसके बाद अपने आवास पर बहनों से राखियां बंधवायी. उनसे आशीर्वाद लिया और मिठाइयां खायी. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को भी सावन की पूर्णिमा और रक्षाबंधन की बधाई दी. मुख्यमंत्री रविवार को ही शहर पहुंच गये थे. उन्होंने अपनी बड़ी बहन प्रेमवती और मंझली बहन महारिन बाई को अपने ही घर पर बुला कर राखी बंधावायी. प्रेमवती उनके एग्रिको स्थित घर के ठीक बगल में ही रहती हैं, जबकि महारिन बाई बागुनहातु में रहती हैं. वह पहले से ही उनके घर आ गयी थी. वापसी के वक्त अपनी छोटी बहन बेदू बाई के गाढ़ाबासा स्थित आवास गये और वहां राखी बंधवायी. भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार छोटी बहन बेदू बाई का पुत्र है. इस दौरान उन्होंने बहनों के साथ जुड़ी यादों को मीडिया के साथ साझा किया. कहा कि इमरजेंसी के वक्त पुलिस से बचने के लिए हम अपनी बहन के सिदगोड़ा स्थित आवास पर ही जाकर रहते थे.