19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला: विशेष पूजा के साथ मेले का समापन, आज से भादो मेला, बाबा मंदिर से हटा अरघा, स्पर्श पूजा शुरू

देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का समापन हो गया. सावन की अंतिम सोमवारी पर दोपहर दो बजे बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगा अरघा को हटा दिया गया. इसके बाद बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा की गयी. सरदार पंडा अजीतानंद ओझा ने इस्टेट पुरोहित पिंकू महाराज से विधिवत संकल्प कराने के साथ करीब आधे […]

देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का समापन हो गया. सावन की अंतिम सोमवारी पर दोपहर दो बजे बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगा अरघा को हटा दिया गया. इसके बाद बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा की गयी. सरदार पंडा अजीतानंद ओझा ने इस्टेट पुरोहित पिंकू महाराज से विधिवत संकल्प कराने के साथ करीब आधे घंटे तक बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा की.

46 वर्षों के बाद किसी महंत ने मेले के समापन पर विशेष पूजा की है. इसके तुरंत बाद आम भक्तों को स्पर्श पूजा के लिए पट खोल दिया गया. कांवरिये बाबा का स्पर्श पूजा कर काफी गदगद होकर बाबा का जयकारा करते मंदिर से निकलते रहे. अरघा हटाने के साथ ही अब पूरे वर्ष स्पर्श पूजा का विधान जारी रहेगा.

सोमवार करीब तीन बजे जिला प्रशासन की ओर से डीआइजी अखिलेश झा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित प्रशासन के आला अधिकारियों ने मेले सफलता पूर्वक संपन्न होने के अवसर पर बाबा भोले की स्पर्श पूजा की. पूजा संपन्न होने के बाद सरदार पंडा अजीतानंद ओझा ने मेले को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए बाबा बैद्यनाथ की विशेष कृपा के साथ-साथ जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर प्रबंध उपसमिति के सदस्य दुर्लभ मिश्र, विनोद दत्त द्वारी, सुशील चरण मिश्र, मंदिर प्रभारी बीके झा, प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि मौजूद थे.

सरदार पंडा के ज्येष्ठ पुत्र की ने की पूजा : श्रावणी मेले के अंतिम दिन व अंतिम सोमवारी को सरकारी पूजा में सरदार पंडा के ज्येष्ठ पुत्र गुलाब नंद झा ने बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा की.

अंतिम सोमवार को भीड़ में आयी कमी: श्रावणी मेले की अंतिम सोमवारी को बाबा मंदिर में अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गयी. बाबा मंदिर में सरकारी पूजा के बाद सुबह करीब सवा चार बजे आम भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. बाबा का पट खुलने के पूर्व भक्तों की कतार करीब सात किमी दूर चंदाजोरी तक पहुंच गयी थी. वहीं करीब 10 बजे तक कतार नेहरु पार्क तक सिमट गयी थी. इसके बाद दोपहर एक बजे तक कतार बाबा मंदिर तक पहुंच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें