मंच के अध्यक्ष उत्तम यादव ने पूरी रांची की जनता इस योजना से परेशान हैं. बच्चे कीचड़ में होते हुए स्कूल जा रहे हैं. हर दिन कोई न कोई दुर्घटना घट रही है. लेकिन न तो नगर निगम को इसकी चिंता है न ही नगर विकास मंत्री को और पार्षद को.
ये लोग केवल जनता को मूर्ख बनाकर अपना कमीशन साधने में लगे हुए हैं. अगर इस समस्या का जल्द से जल्द हल नहीं निकला, तो मंच के लोग रातू रोड में आवागमन ठप करवायेंगे. कार्यक्रम में राजू तनेजा, दिलीप गुप्ता, राज सिंह, गौरी सारंगी, वीरेंद्र प्रसाद, मोनू विश्वकर्मा, कमल अरोड़ा आदि ने संबोधित किया.