खूंटी: भाजपा नगर मंडल के तत्वावधान में बुधवार को भगत सिंह चौक पर ग्रामीणों के बीच नि:शुल्क पौधों का वितरण किया गया. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि सरकार पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए हरसंभव कोशिश कर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने का काम कर रही है. साथ ही जनता को इस दिशा में जागरूक भी किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. पौधरोपण करना न सिर्फ पर्यावरण की सुरक्षा है, बल्कि पुण्य के भागीदार बनने का काम भी है. एक पौधा लगा कर उसे वृक्ष का रूप देना 100 पुण्य पाने के समान है. जिला भाजपा अध्यक्ष काशीनाथ महतो, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, भाजपा युवा मोरचा अध्यक्ष अनूप साहू ने कहा कि भाजपा की कोशिश क्षेत्र को हरियाली में तब्दील करना है.
हर व्यक्ति की जिम्मेवारी देश व विश्वहित में बनती है कि सभी वनों की सुरक्षा करें. साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण भी करें. मौके पर करीब 500 फलदार व अन्य पौधों का वितरण किया गया. सभी लोगों को पौधों को बड़ा करने का संकल्प दिलाया गया. मौके पर विकास चौधरी,कृपासिंधू बेहरा, जगदीश गौंझू, सुनील मिश्र, बिनोद नाग, लव चौधरी, जनार्दन मिश्र, संजय मिश्र, राजकुमार गुप्ता, कृष्ण मोहन कुमार, प्रशांत कुमार, नागेश्वर सिंह, केशव राम व काफी संख्या में भाजपा के लोग मौजूद थे.