Advertisement
मौसम बुलेटिन: वज्रपात से पांच की मौत, आज और कल होगी बारिश
रांची/मांडर/चान्हो/बुढ़मू: झारखंड के ऊपर एक बार फिर निम्न दबाव क्षेत्र बनने से बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई. शाम चार बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में करीब पांच मिमी बारिश दर्ज की गयी है. उधर, बारिश के दौरान राजधानी के आसपास […]
रांची/मांडर/चान्हो/बुढ़मू: झारखंड के ऊपर एक बार फिर निम्न दबाव क्षेत्र बनने से बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई. शाम चार बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में करीब पांच मिमी बारिश दर्ज की गयी है. उधर, बारिश के दौरान राजधानी के आसपास के इलाकों में हुए वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोगों के घायल होने की सूचना है.
जोरदार बारिश का असर राजधानी के जनजीवन पर भी पड़ा है. मौसम विभाग ने कहा है कि तीन और चार अगस्त को भी राजधानी के आसपास बारिश होगी. झारखंड के उत्तर पूर्वी जिलों में भी बारिश हो सकती है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी भी जारी की है. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव जटाशंकर चौधरी ने हिदायत दी है कि बिजली चमकने के दौरान लोग बिजली का पोल या पेड़ के नीचे खड़े न हों. वहीं वाहन चलाने और मोबाइल पर बात करने से बचना चाहिए. बिजली गरजने के दौरान लोगों को पक्का मकान के अंदर ही शरण लेनी चाहिए.
मांडर : वज्रपात से तीन की मौत, तीन घायल
मांडर प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर बुधवार को हुए वज्रपात में तीन लोगों की मौत हो गयी व तीन घायल हो गये. नवाटांड़ गांव में वज्रपात से शफीक अंसारी (42) की मौत हो गयी, जबकि उसका चचेरा भाई अब्दुल अंसारी (18) व बिसाहाखटंगा निवासी सुनीता देवी (40) घायल हो गये. एक अन्य वज्रपात की घटना में बिसाहा खटंगा निवासी तुंबा उरांव उर्फ बुधुवा उरांव (60) की मौत हो गयी. अब्दुल अंसारी व सुनीता देवी को इलाज के लिए मांडर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. बताया जा रहा है कि शफीक अपने चचेरे भाई अब्दुल के साथ घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर खिजुरटांड़ के निकट मवेशी चरा रहा था. इसी क्रम में बारिश होने लगी और वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से एक की मौत हो गयी व दूसरा घायल हो गया. सुनीता देवी खेत से घास निकाल रही थी. इधर, मांडर के मेशाल गावं निवासी (20) निकहत परवीन भी वज्रपात से घायल हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की व मांडर के सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी रेफरल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया.
चान्हो : ठनका सेबच्ची की मौत, भाई घायल
चान्हो के कमाती गांव में हुए वज्रपात में इसी उरांव (13) बच्ची की मौत हो गयी, जबकि उसका छह साल का छोटा भाई इंदर उरांव घायल हो गया. इंदर को इलाज के लिए सीएलएचआरसी मांडर में भर्ती किया गया है. घटना अपराह्न तीन बजे की है. दोनों भाई-बहन अपने घर के बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ, जिसकी की चपेट में दोनों भाई-बहन आ गये. इसी उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और इंदर उरांव घायल हो गया.
बुढ़मू : खेत में कर रहा था काम, तभी गिर ठनका
बुढ़मू में ठनका की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार खाखरा गांव के समल महतो (45 वर्ष) कोकड़े स्थित अपने खेत में धनरोपनी के लिए मेढ़ बना रहा था. इसी बीच वह ठनका की चपेट में आ गया. सूचना पाकर भापजा नेता सह समाजसेवी सुरेंद्र नाथ पांडेय मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने तत्काल मृतक के परिजनों को 2100 रुपये की सहायता दिया. भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश भी मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को 4000 रुपये की मदद दी और मृतक के एक पुत्र के पढ़ाई का भी जिम्मेवारी ली. घटना की सूचना पाकर बुढ़मू सीओ सुनील चंद्र, ठाकुरगांव थाना प्रभारी मिन्हाज आलम, मुखिया रेणु तिर्की, उपमुखिया नईम अंसारी मृतक के घर पहुंचे. सीओ ने कहा कि जल्द ही आपदा राहत कोष से परिजनों को मुआवजा राशि दिलायी जायेगी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement