27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक जीवन में बेहतरी के लिए मुख्यधारा से बिछड़ चुके बच्चों में आत्मविश्वास जरूरी : डीएन पटेल

रांची :समाज की मुख्यधारा से बिछड़ चुके बच्चो के अंदर सकारात्मक आत्मविश्वास लाने के लिए झालसा और महिला बाल विकास एंव सामाजिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल सारक्षरता अभियान के अंतर्गत रांची के डुमरदगा स्थित संप्रेक्षण गृह में किशोरों के लिए कौशल विकास अभियान के तहत कंप्यूटर टाइपिंग व सोहराई पेंटिग […]

रांची :समाज की मुख्यधारा से बिछड़ चुके बच्चो के अंदर सकारात्मक आत्मविश्वास लाने के लिए झालसा और महिला बाल विकास एंव सामाजिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल सारक्षरता अभियान के अंतर्गत रांची के डुमरदगा स्थित संप्रेक्षण गृह में किशोरों के लिए कौशल विकास अभियान के तहत कंप्यूटर टाइपिंग व सोहराई पेंटिग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. झालसा (झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण) और महिला – बाल विकास एंव सामाजिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल सारक्षरता अभियान के तहत बच्चों को प्रशिक्षित किया गया.

इसका शुभारंभ झारखंड हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश डीएन पटेल ने किया. मौके पर पहले से चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा कर रहे बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया. बता दे, कि डुमरदगा स्थित संप्रेक्षण गृह में 15 बच्चों को कंप्यूटर ऑफसेट प्रिंटिंग का प्रशिक्षण दिया था, जिसमे से 7 बच्चों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी मिल चुके है. कार्यक्रम में महिला बाल विकास एंव सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव एमएस भाटिया,झालसा के सदस्य सचिव एके राय, डीएसडब्लयू कंचन सिंह समेत कई गण्मान्य लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम में संबोधित करते कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश डीएन पटेल ने कहा की यह एक बेहतर पहल है. इससे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास आये और बच्चे अपने पैंरो पर खड़े हो पायेंगे साथ ही सामाजिक जीवन में बेहतर कर पायेंगे. उन्होने अधिकारियों के इस कार्य की सराहना की साथ ही प्रशिक्षण का उद्घाटन भी किया और सप्रेक्षण गृह में वृक्षारोपण भी किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से जल्द से जल्द कंप्यूटर सीखने के प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा की इस पहल का असर दिखेगा और वो हमेशा उन बच्चों के विकास और सुधार में साथ रहेंगे.
कार्यक्रम में महिला बाल विकास एंव सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव एमएस भाटिया,झालसा के सदस्य सचिव एके राय, डीएसडब्लयू कंचन सिंह, यूनिसेफ के मधुलिका जोनाथन समेत कई गण्मान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में संबोधित करते कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश डीएन पटेल ने कहा की यह एक बेहतर पहल है इससे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास आये और बच्चे अपने पैंरो पर खड़े हो पायेंगे साथ ही सामाजिक जीवन में बेहतर कर पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें