रांची : ब्राम्बे स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ‘सेंटर फॉर परफॉमिंग आर्ट्स’ के विद्यार्थियों ने प्रेमचंद की जयंती के मौके पर मुंशी प्रेमचंद की लिखी कहानी नादान दोस्त का सफल मंचन किया. प्रेमचंद की इस कहानी में भाई -बहन के प्यार और बचपन की नादानियों को दिखाया गया है. कहानी में श्यामा और केशव दोनो भाई बहन हैं और इनके घर के कार्निस पर एक चिड़ियां घोसला बनाती है, और तीन अंडे देती है. जिसके बाद दोनों भाई बहन नादानी में अंडो की हिफाजत करने के चक्कर में उसे छू देते हैं. अंडे को छूने के बाद चिंड़ियां उस अंडे को घोंसले से गिरा देती है और दुबारा लौट कर वापस नहीं आती हैं.
Advertisement
झारखंड केंद्रीय विश्विद्यालय में मुंशी प्रेमचंद की कहानी ”नादान दोस्त” का मंचन
रांची : ब्राम्बे स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ‘सेंटर फॉर परफॉमिंग आर्ट्स’ के विद्यार्थियों ने प्रेमचंद की जयंती के मौके पर मुंशी प्रेमचंद की लिखी कहानी नादान दोस्त का सफल मंचन किया. प्रेमचंद की इस कहानी में भाई -बहन के प्यार और बचपन की नादानियों को दिखाया गया है. कहानी में श्यामा और केशव दोनो भाई […]
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में इस कहानी का मंचन हुआ. मो. रब्बान ने केशव की भूमिका निभायी है और आशा कंकुल ने श्यामा की भूमिका निभायी है. रागिनी ने केशव और श्यामा के मां की भूमिका बखूबी निभायी और पिता की भूमिका में ललित उरांव ने खूब मनोरंजन किया. नाटक का मंचन मो. रब्बान ने किया, सेंटर फॉर परफॉमिंग आर्टस के असिस्टेंट प्रोफेसर शाकिर तस्नीम के निर्देशन में पूरे नाटक का मंचन हुआ. सेंटर को-ओर्डिनेटर डॉ. दीपिका श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. नाटक के दौरान कलाकारों की अभिनय, संवाद अदायगी इतनी बेहतरीन थी कि उपस्थित दर्शक अभिभूत हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement