एक ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सावन की तीसरी सोमवारी और दिन भर हो रही बारिश के कारण सड़क पर चार पहिया वाहनों की संख्या ज्यादा थी. इस वजह से जाम की स्थिति बनी रही. सावन की सोमवारी के कारण राजधानी के चारों ओर से लोग से लोग पहाड़ी मंदिर की ओर जा रहे थे. इस वजह से भी जाम की स्थिति बनी़.
Advertisement
बारिश की वजह से शहर की हर सड़क रही जाम
रांची : दिन भर हुई बारिश की वजह से सोमवार को राजधानी की लगभग हर सड़क जाम रही. सर्कुलर रोड, मेन रोड, रातू रोड, सुजाता चौक से ओवरब्रिज, डोरंडा के मतस्य निदेशालय देवेंद्र मांझी चौक से एजी मोड़ तक, रेडियम रोड रुक-रुक कर जाम लगता रहा. बारिश के कारण ट्रैफिक पुलिस को भी जाम हटाने […]
रांची : दिन भर हुई बारिश की वजह से सोमवार को राजधानी की लगभग हर सड़क जाम रही. सर्कुलर रोड, मेन रोड, रातू रोड, सुजाता चौक से ओवरब्रिज, डोरंडा के मतस्य निदेशालय देवेंद्र मांझी चौक से एजी मोड़ तक, रेडियम रोड रुक-रुक कर जाम लगता रहा. बारिश के कारण ट्रैफिक पुलिस को भी जाम हटाने में परेशानी हाे रही थी.
देवेंद्र मांझी चौक व रातू रोड में बस के ब्रेक डाउन के कारण हुआ रोड जाम : डोरंडा के मतस्य निदेशालय के समीप देवेंद्र मांझी चौक के पास सोमवार दोपहर तीन बजे बीच रोड में एक स्कूल बस खराब हो गयी. इस कारण एक घंटे तक रोड जाम रहा. ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन बुला कर बस को हटावाया और काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया. इधर, रातू रोड में भी बस के ब्रेक डाउन हो जाने के कारण जाम की स्थिति बनी. काफी देर तक जाम लगी रही. ट्रैफिक पुलिस के काफी मशक्कत के बाद जाम धीरे-धीरे समाप्त हुआ.
शहर की इन सड़कों की हालत है खस्ता
रांची रेलवे स्टेशन के समीप नाली जाम होने के कारण यहां सड़क पर ही बारिश का पानी थम गया. यहां नाली और सड़क में फर्क करना मुश्किल हो गया था. वाहन चालक किसी तरह से सड़क पर चल रहे थे.
स्टेशन रोड में पटेल चौक के समीप भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. यहां कलवर्ट के जाम रहने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर फैल गया.
रातू रोड में कब्रिस्तान के समीप सड़क पर ही बारिश का पानी थम गया था. यहां नाली व सड़क में पहचान करना मुश्किल था.
चेशायर होम रोड में जलजमाव के कारण आम राहगीरों को काफी परेशानी हुई. यहां बारिश के पानी के निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यहां तालाब जैसी स्थिति बनी हुई है.
कोकर लालपुर रोड में नाली जाम होने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है. सड़क पर ही कचरा फैला हुआ था. सबसे ज्यादा नारकीय हालत लालपुर सब्जी बाजार के समीप है.
बरियातू रोड में बूटी मोड़ के समीप गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो जाने से कई वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.
हरिहर सिंह रोड में सीवरेज-ड्रेनेज के खुदाई से बदहाल सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मिट्टी की सड़क कीचड़ में तबदील हो चुकी है, जिससे सड़क पर फिसलन बढ़ गयी है.
भारी बारिश के कारण डोरंडा स्थित जैप-1 का बाउंड्री वॉल गिर गया.
इसके अलावा जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप, लाइन टैंक रोड, सर्कुलर रोड में होटल लैंडमार्क के समीप, मेन रोड में उर्दू लाइब्रेरी के समीप, किशोरगंज चौक, सेवा सदन पथ पर सड़क पर ही बारिश का पानी थम गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement