रांचीः लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही प्रचार चरम की ओर है. हर तरफ चुनाव की चर्चा है. राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं तैयार कर उन पर अमल कर रही हैं. प्रभात खबर ने चुनावी चौपाल लगा कर मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास किया है. रविवार को प्रभात खबर की टीम स्टेशन रोड स्थित पटेल चौक पहुंची.
वहां मतदाताओं ने बेबाक होकर चुनाव के मुद्दे, प्राथमिकता एवं नेता कैसा हो, इस पर अपने विचार रखे. मतदाताओं ने कहा कि देश महंगाई व आतंकवाद से त्रस्त है. भ्रष्टाचार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा, ऐसा नेता चाहिए, जो विकास के लिए कदम उठाये ताकि आम आदमी अपनी जिंदगी हंसी खुशी से गुजार सके.