Advertisement
अंचल कार्यालयों में दस्तावेजों की नहीं हो रही है जांच, उपायुक्त ने कहा दस्तावेजों की जांच करें, वरना होगी कार्रवाई
रांची: अंचलों में दस्तावेजों की जांच सही तरीके से नहीं हो रही है. दस्तावेजों की जांच किये बिना अनुमंडल में स्वीकृति की अनुशंसा भेजी जा रही है. जब अनुमंडल में इसकी जांच की जा रही है, तो कई सारी त्रुटियां पायी जा रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीसी मनोज कुमार ने कहा है […]
रांची: अंचलों में दस्तावेजों की जांच सही तरीके से नहीं हो रही है. दस्तावेजों की जांच किये बिना अनुमंडल में स्वीकृति की अनुशंसा भेजी जा रही है. जब अनुमंडल में इसकी जांच की जा रही है, तो कई सारी त्रुटियां पायी जा रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीसी मनोज कुमार ने कहा है कि बगैर जांच किये त्रुटिपूर्ण आवेदन भेजे जाने पर संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारी व ऑपरेटरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. पूर्व में ही डीसी की ओर से कहा गया था कि अनुमंडल व जिला में आवेदन भेजने से पूर्व दस्तावेजों की भली-भांति जांच कर ही भेजेंगे. लेकिन, प्राय: देखा जा रहा है कि ऐसा नहीं हो रहा है. यह आदेश का उल्लंघन है.
अंचलों द्वारा भेजे गये आवेदनों में ऐसे कई उदाहरण मिले हैं जिसमें या तो दस्तावेज कम हैं या आवेदक द्वारा दिये गये दस्तावेजों में त्रुटियां हैं. रातू, शहर, कांके, नामकुम व हेहल से कई आवेदन आये हैं, जिनमें अनुमंडल में कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा इसे गलत पाया गया है. सदर अनुमंडल में अब तक आवासीय, जाति व आय के लगभग 19 हजार आवेदन लंबित हैं. जानकारी के अनुसार अंचलों मेें सीओ-सीआइ व हलका कर्मचारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच में रुचि नहीं दिखायी जा रही है. इस वजह से परेशानियां बढ़ रही है. बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा सही रिमार्क्स भी नहीं दिये जा रहे हैं. केवल फाॅरवर्ड लिख कर अनुमंडल कार्यालय भेज दिया जा रहा है.
केस स्टडी
एक दस्तावेज में वंशावली ही त्रुटिपूर्ण है. वंशावली में सुकरा का नाम है, लेकिन जब अनुमंडल में इसकी जांच की गयी तो पाया गया कि खतियान में दुला क्रिस्तान दर्ज है. अंचल से इसे अग्रसारित कर दिया गया है.
अनुमंडल में शिफ्ट में हो रहा है काम : वर्तमान में अनुमंडल कार्यालय में तीन शिफ्ट में ड्यूटी हो रही है. आठ पदाधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं. प्रमाण पत्र के लिए 31 कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं. प्रतिदिन 2000 आवेदनों का निष्पादन हो रहा है.
2000 आवेदन 30 दिन से अधिक वाले हैं : 19 हजार आवेदनों में दो हजार आवेदन ऐसे हैं, जो 30 दिन से अधिक दिन वाले हैं. ये वैसे आवेदन हैं, जिनमें त्रुटियां हैं. कई आवेदनों के साथ जमा किये गये दस्तावेज भी कम हैं. आवेदक से दस्तावेज मांगे गये हैं, जो अब तक आवेदकों की ओर से उपलब्ध नहीं कराये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement