प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि जनता झामुमो नेताओं की हकीकत जान चुकी है. इसलिए जीतने के बावजूद झामुमो का वोट लिट्टीपाड़ा में घट गया. वहीं 2009 के मुकाबले भाजपा का वोट तीन गुना बढ़ा. रमेश हांसदा ने कहा कि संताल परगना में भाजपा जनजाति मोरचा तेजी से मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा की जनता भाजपा के नेतृत्व में विकास का स्वाद चख चुकी है.
बैठक में 21 जुलाई तक प्रत्येक पंचायत में पंचायत प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. बैठक को जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, जिलाध्यक्ष जामु मरांडी, साहेब हांसदा, दानिएल किस्कू, मनोज सोरेन, दिनेश मुर्मू, दुर्गा मरांडी, कौलेश्वर मुर्मू, कृष्णा मुर्मू आदि ने संबोधित किया.