10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश में सही नेतृत्व की पहचान हो : बलमुचु

रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु ने दिल्ली में नवनियुक्त प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात की़ सांसद श्री बलमुचु ने प्रभारी को संगठन के हालात बताये़ संगठन को मजबूत करने को लेकर विचार-विमर्श किया़ संगठन की कमियां गिनायीं और भावी कार्य योजनाओं पर चर्चा की़ श्री बलमुचु ने श्री […]

रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु ने दिल्ली में नवनियुक्त प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात की़ सांसद श्री बलमुचु ने प्रभारी को संगठन के हालात बताये़ संगठन को मजबूत करने को लेकर विचार-विमर्श किया़ संगठन की कमियां गिनायीं और भावी कार्य योजनाओं पर चर्चा की़

श्री बलमुचु ने श्री सिंह से कहा कि पार्टी के सामने वर्ष 2019 की चुनौती है़ प्रदेश में संगठन चुनाव हो रहे है़ं काम करनेवालों और जिसके पास क्षमता है, वैसे लोगों का चयन होना चाहिए़ यह पहचानने की जरूरत है कि कौन घोड़ा कितना दौड़ सकता है़ सही नेतृत्व की पहचान होनी चाहिए़ श्री बलमुचु ने बताया कि प्रभारी झारखंड से परिचित है़ं उन्हें लोगों की जानकारी है़ वह संगठन को गहराई से समझते है़ं श्री बलमुचु ने कहा कि कभी-कभी पार्टी में झंडा ढोने वालों को कुछ नहीं मिलता है और नये लोगों को जगह मिल जाती है़ इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है़ वर्षों से पार्टी का झंडा ढोने वालों की पूछ होनी चाहिए. संगठन के अंदर काम करने वालों को दरकिनार करना ठीक नहीं है़ संगठन के अंदर सामूहिक निर्णय लेने की जरूरत है़.
21 को आयेंगे प्रभारी, कामकाज की होगी समीक्षा
प्रदेश कांग्रेस के नये प्रभारी आरपीएन सिंह 21 जुलाई को झारखंड आयेंगे. प्रदेश के सह प्रभारी मैइनुल हक भी उसी दिन कोलकाता से रांची पहुंच रहे है़ं प्रभारी श्री सिंह प्रदेश में संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे़ प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ भावी कार्यक्रम तय करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि श्री सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे़ इसके बाद वह प्रदेश के विधायकों के साथ बैठक करेंगे़ अगले दिन 22 जुलाई को प्रदेश मोरचा संगठन के अध्यक्ष एवं विभाग के चेयरमैन के साथ बैठक करेंगे़ देर शाम को पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिले के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें