यानी वैसी दुकानें जहां देसी व विदेशी शराब एक साथ मिलेंगी. राज्य भर में कंपोजिट शराब की कुल 276 दुकानें खोली जायेंगी. केवल विदेशी शराब की 89 व देसी शराब की 50 दुकानें होंगी.
Advertisement
राज्य के 23 जिलों में सरकार खोलेगी 415 शराब की दुकानें
रांची: एक अगस्त से राज्य में शराब की खुदरा बिक्री करने के लिए सरकार की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. जिलों में शराब दुकानों के लिए जगह प्राप्त कर ली गयी है. झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन 23 जिलों में (रामगढ़ को छोड़ कर) कुल 415 दुकानों से शराब का खुदरा व्यापार करेगा. इसमें सबसे […]
रांची: एक अगस्त से राज्य में शराब की खुदरा बिक्री करने के लिए सरकार की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. जिलों में शराब दुकानों के लिए जगह प्राप्त कर ली गयी है. झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन 23 जिलों में (रामगढ़ को छोड़ कर) कुल 415 दुकानों से शराब का खुदरा व्यापार करेगा. इसमें सबसे ज्यादा दुकानें कंपोजिट शराब की होगी.
सबसे ज्यादा शराब की दुकानें धनबाद जिला में खोली जायेंगी. वहां शराब की 51 दुकानों का संचालन किया जायेगा. बोकारो में 37, पूर्वी सिंहभूम में 34, रांची में 33, पलामू में 30, हजारीबाग में 28, सरायकेला व पश्चिम सिंहभूम में 23, गिरिडीह व चतरा में 22, सिमडेगा में 19, गढ़वा व कोडरमा में 16, देवघर व जामताड़ा में 15 तथा दुमका में 10 शराब की दुकानें खोली जायेंगी. वहीं लातेहार में 08, लोहरदगा व खूंटी में 07, गुमला में 05 व सिमडेगा में केवल 03 दुकानों पर ही शराब की बिक्री होगी. इसके अलावा रामगढ़ जिला ने अब तक शराब की दुकानों की सूची उत्पाद विभाग को नहीं सौंपी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement