10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रशियन बैले में एड़ियों पर थिरकीं छात्राएं

रांची: विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी संस्थानाें के माध्यम से झारखंड का मान पूरे देश में बढ़ा है. डीपीएस रांची शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर स्कूल है. यहां के बच्चे पठन-पाठन से लेकर खेलकूद व अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ हैं. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को डीपीएस के 28वें […]

रांची: विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी संस्थानाें के माध्यम से झारखंड का मान पूरे देश में बढ़ा है. डीपीएस रांची शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर स्कूल है. यहां के बच्चे पठन-पाठन से लेकर खेलकूद व अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ हैं. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को डीपीएस के 28वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में कही. श्री उरांव ने कहा कि डीपीएस ने अब तक के अपने सफर में देश को कई इंजीनियर, डॉक्टर व प्रशासनिक अधिकारी दिये हैं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे बाइक न चलायें. साथ ही शहर को साफ बना कर रखें. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को जो भी आवश्कता होगी, झारखंड सरकार वह सुविधा उपलब्ध करायेगी. स्कूल के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने सत्र 2016-17 का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया. इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री नीरा यादव, चंद्रप्रकाश चाैधरी, सरयू राय, रणधीर कुमार सिंह, विधायक जीतू चरण राम, मेकन के सीएमडी अतुल भट्ट व कई स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे.

छात्राओं ने पेश किया ओडिसी व फ्लेमिंगो नृत्य, तालियां बजा कर लोगों ने सराहा
वी आर द वर्ल्ड की भावना के साथ सर्वप्रथम बच्चों ने ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया. कोणार्क मंदिर के दृश्यों से सजा ओडिसी नृत्य अत्यंत ही मनमोहक व आकर्षक था. छात्राअों ने वेलेरिना डांसर्स बन रशयिन बैले नृत्य प्रस्तुत किया. इसमें छात्राअों ने एड़ियों पर थिरकते हुए नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे लोगों ने सराहा. अगला नृत्य स्पेन का फ्लेमिंगो नृत्य था. छात्राओं ने इस नृत्य को भी आकर्षक ढंग से प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. अफ्रीका के कांगो नृत्य को बच्चों ने प्रस्तुत किया. अरब देश के महत्वपूर्ण बेली डांस की आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. चीनी नृत्य में लड़कियों ने चीनी पहनावे के साथ नृत्य करते हुए मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया. बूट से टैप डांस करते हुए छात्र एवं छात्राओं ने अमेरिकन डांस प्रस्तुत किया. अंत में भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम की आकर्षक प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये.
लय व संगीत के साथ योगाभ्यास की प्रस्तुित
विद्यार्थियों ने लय व संगीत से सजा मनोरम योगाभ्यास की प्रस्तुति दी. साथ ही फ्रेंच व जर्मन भाषा के गीत प्रस्तुत किये. साथ ही इन गीतों की लय पर छात्र-छात्राअों ने रैंपवाक भी किया. अंत में प्रेरक गीत हंसते ही जाना है के साथ इस समारोह का समापन हुआ. मंच संचालन विद्यालय के हेडब्वॉय आदित्य बोस एवं हेड गर्ल गुरमीत सहित सार्थक, तदिशी, हर्षित आदि ने किया. धन्यवाद ज्ञापन हेड गर्ल गुरमीत कौर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें