दो बड़ी गाड़ियों के एक साथ लेन बदलने के समय दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि सड़क का निर्माण कुछ दूरी तक एक लेन व कुछ दूरी तक दूसरी लेन पर हुआ है. पुल व कल्वर्ट का निर्माण अधूरा रहने की वजह से भी ऐसी स्थिति हो गयी है. इस मार्ग पर अभी भी 10 छोटे-बड़े पुल व 14 कल्वर्ट का निर्माण किया जाना बाकी है. बुंडू में कांची नदी, तमाड़ में करकरी नदी व इसके आगे राइदा नदी पर भी पुल का काम बाकी है.
BREAKING NEWS
नामकुम से टाटा तक 42 डायवर्सन
रांची : अगर आप रांची से टाटा जा रहे हैं, तो नामकुम (रांची) से टाटा के बीच 42 बार रास्ते का लेन बदलना होगा. यानी 122 किमी की दूरी में 42 डायवर्सन हैं. डायवर्सन का मोड़ भी तीखा है. तेजी से एक लेन पर चलती हुई गाड़ियों को अचानक रास्ता बदलना पड़ता है. इस तरह […]
रांची : अगर आप रांची से टाटा जा रहे हैं, तो नामकुम (रांची) से टाटा के बीच 42 बार रास्ते का लेन बदलना होगा. यानी 122 किमी की दूरी में 42 डायवर्सन हैं. डायवर्सन का मोड़ भी तीखा है. तेजी से एक लेन पर चलती हुई गाड़ियों को अचानक रास्ता बदलना पड़ता है. इस तरह बार-बार लेन बदलने से बड़ी गाड़ियों के परिचालन में काफी दिक्कत हो रही है.
चौका व तमाड़ के पास साल भर से खड़ा है स्ट्रक्चर
चौका मोड़ व दिउड़ी मंदिर के पास साल भर से आरअोबी के लिए स्ट्रक्चर खड़ा करके छोड़ दिया गया है. दिउड़ी वाले स्ट्रक्चर पर थोड़ा सा लोहा आगे एक्सटेंशन के लिए जोड़ा गया है, पर चौका पर एक काम भी आगे नहीं बढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement