10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम मुफ्त में भेजता है पानी, उसके लिए भी पैसे वसूलते हैं टैंकर चालक

हरमू के विद्यानगर रोड नंबर-2, यमुनानगर, कृष्णानगर और आसपास के इलाके का हाल रांची : प्रभात खबर अपाके द्वार की टीम ने रविवार को वार्ड नंबर-37 के कुछ इलाकों का दौरा किया. इनमें हरमू स्थित विद्यानगर रोड नंबर-2, यमुनानगर, कृष्णानगर और आसपास के इलाके शामिल थे. इस इलाके की आबादी 50 हजार से ज्यादा है […]

हरमू के विद्यानगर रोड नंबर-2, यमुनानगर, कृष्णानगर और आसपास के इलाके का हाल
रांची : प्रभात खबर अपाके द्वार की टीम ने रविवार को वार्ड नंबर-37 के कुछ इलाकों का दौरा किया. इनमें हरमू स्थित विद्यानगर रोड नंबर-2, यमुनानगर, कृष्णानगर और आसपास के इलाके शामिल थे. इस इलाके की आबादी 50 हजार से ज्यादा है और यहां कच्चे-पक्के सभी तरह के मकान हैं. इसके बावजूद रांची नगर निगम की ओर से यहां पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गयी है. लोगों ने बताया कि इस इलाके में पानी की पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी है.
इस वजह से बीते एक साल से उन्हें पानी की बहुत किल्लत हो रही है. रांची नगर निगम की ओर से उच्च प्रवाही नलकूप (एचवाइडीटी) की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन अब तक इस नलकूप को लगवाने के लिए कोई प्रयास न तो जनप्रतिनिधियों ने किया और न ही नगर निगम के अधिकारियों ने इसकी सुध ली है.
इससे कम पैसों में निगम देता है पानी का टैंकर : लोगों ने बताया कि पानी की किल्लत को देखते हुए रांची नगर निगम की ओर से उनके मोहल्ले में नि:शुल्क पानी का टैंकर भेजा जाता है. इसके बावजूद टैंकर चालक पानी लेनेवाले हर व्यक्ति से 15 से 20 रुपये तक मांगते हैं. जो लोग पैसे नहीं देते, उन्हें पानी नहीं मिलता है. एक टैंकर से करीब 60-70 लोग पानी लेते हैं. ऐसे में एक टैंकर पानी पहुंचाने के एवज में टैंकर चालक 1000 रुपये से अधिक की वसूली कर लेता है. लोग चाहें, तो निगम को 400 रुपये देकर पानी का टैंकर मंगा सकते हैं.
रांची नगर निगम के टैंकर से विभिन्न इलाकों में पानी पहुंचानेवाले चालक अवैध वसूली कर हर दिन 1000 रुपये तक की मोटी कमाई कर रहे हैं. ये लोग बाल्टी और बरतन लेकर लाइन खड़े लोगों से 15 से 20 रुपये तक वसूलते हैं. इस पूरे मामले का खुलासा रविवार को हरमू स्थित विद्यानगर रोड नंबर-2, यमुनानगर, कृष्णानगर और आसपास के लोगों ने ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ की टीम के सामने किया.
एक स्कूल है, जिसमें खटाल चलता है
लोगों ने बताया कि सफाई के अभाव में इलाके की लगभग सभी गलियाें में गंदगी का अंबार लगा रहता है. यहां एक नव प्राथमिक विद्यालय आनंदपुरी भी है, जो जिला प्रशासन का निर्वाचन बूथ भी है. इस स्कूल के परिसर में खटाल चलता है, जिसमें हर वक्त गायें-भैंसें बांधी रहती हैं. खटाल की वजह से यहां बच्चों का आना-जाना भी कम हो गया है. स्कूल के प्रवेश द्वार से लेकर पिछले हिस्से तक गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मुहल्ले में सड़क, बिजली, नाली और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी नदारद हैं. मोहल्ले के बुजुर्गों को नियमित पेंशन आैर जरूरतमंदों को नियमित राशन भी नहीं मिलता है. इन शिकायतें पर स्थानीय पार्षद और जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं देते हैं.
जर्जर सड़क पर रोपा धान, जताया विरोध
रांची : वार्ड नंबर-34 के पंडरा बस्ती की जर्जर सड़क पर रविवार को रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने धनरोपनी कर विरोध जलाया. पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अनवर हुसैन ने कहा कि अगर जल्द सड़क की दशा नहीं सुधरी, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें