रांची : ओड़िशा पुलिस ने शनिवार को सुखदेवनगर पुलिस की मदद से मोबाइल और इंटनरेट टावर लगाने के नाम पर 4.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में प्रकाश झा (24) को गिरफ्तार किया है. वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर रोड नंबर तीन का रहनेवाला है.
उसकी गिरफ्तारी रांची रेलवे स्टेशन के समीप से हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे ओड़िशा आर्थिक अपराध शाखा में पदस्थापित इंस्पेक्टर हिमांचल गंज्ञात को सौंप दिया. शुक्रवार को टीम के अधिकारी ओड़िशा से रांची पहुंचे और पुलिस से प्रकाश की गिरफ्तारी में सहयोग करने को कहा.
सुखदेवनगर थाना प्रभारी अशोक राम ने जब प्रकाश झा के मोबाइल का लोकेशन निकाला. तब उसके मोबाइल का लोकेशन रेलवे स्टेशन के पास मिला. तब अशोक राम ने सुखदेवनगर थाना में पदस्थापित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया.