रांची. जेलों की सुरक्षा को लेकर जिलों के डीसी-एसपी को हर माह एक बार जेल सिक्यूरिटी की बैठक करनी है, लेकिन जिलों के डीसी-एसपी इस प्रावधान का पालन नहीं करते हैं. जेल प्रशासन ने इसकी बैठक की जिलावार सूची तैयार की है. जिसके बाद संबंधित जिलों के डीसी-एसपी को बैठक करने के लिए अलग-अलग पत्र जारी कर निर्देश दिया जा रहा है.
आंकड़े के मुताबिक जनवरी से जून 2017 तक (छह माह) सिर्फ तीन जिलों के डीसी-एसपी ने जेल सुरक्षा को लेकर छह बार बैठक की. जमशेदपुर के डीसी-एसपी ने घाटशिला जेल को लेकर तथा सरायकेला व जामताड़ा के डीसी-एसपी अपने-अपने जिला के जेल को लेकर बैठक की. रामगढ़ के डीसी-एसपी ने चार बार तथा गुमला व साहेबगंज के डीसी-एसपी ने तीन बार यह बैठक की.
कुछ जिलों के डीसी-एसपी ने छह माह में छह बैठक के बदले सिर्फ दो-दो बैठकें की, जबकि 12 जिलों के डीसी-एसपी ने एक-एक बैठक की. चार जिलों के डीसी-एसपी ने तो छह माह के भीतर एक भी बैठक नहीं की. जिन जेलों की सुरक्षा को लेकर पिछले छह माह में एक भी बैठक नहीं हुई, उसमें गढ़वा, चतरा, कोडरमा व बोकारो जिले का तेनुघाट जेल शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक जेल के बाहर और भीतर की सुरक्षा को लेकर हर माह डीसी-एसपी की बैठक होनी है. बैठक में डीसी-एसपी के अलावा स्पेशल ब्रांच, सीआइडी और जेल प्रशासन के अधिकारी शामिल होते हैं.
साप्ताहिक सुरक्षा जांच भी नहीं : नियम के मुताबिक जिलों के एसपी को हर सप्ताह जेल के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की ऑडिट करनी है, लेकिन पिछले छह माह के भीतर सिर्फ 10 जेलों के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की तैनाती की जांच की गयी. इनमें से नौ जेलों के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की जांच सिर्फ एक-एक बार की गयी, जबकि एक की तीन बार. नियमानुसार छह माह में 24 बार जांच की जानी चाहिए थी.
किस जिले में कितनी बार की गयी बैठक
जेल बैठक
रांची 01
हजारीबाग 01
दुमका 01
जमशेदपुर 01
पलामू 01
चाईबासा 02
गुमला 03
लोहरदगा 01
लातेहार 02
गढ़वा 00
सिमडेगा 01
सरायकेला 06
साहेबगंज 03
पाकुड़ 01
जामताड़ा 06
जेल बैठक
देवघर 02
चास 02
गिरिडीह 01
धनबाद 01
चतरा 00
कोडरमा 00
खूंटी 01
घाटशिला 06
राजमहल 01
तेनुघाट 00
रामगढ़ 04
ओपेन जेल 01