10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में अभी शुरू नहीं हो पायेगी ओपेन हार्ट सर्जरी

रांची : रिम्स में दो हार्ट सर्जन नियुक्त हो चुके हैं, लेकिन बिना कार्डियेक एनेस्थेटिक और परफ्यूजनिस्ट के ओपेन हार्ट सर्जरी संभव नहीं है. इसके अलावा ओपेन हार्ट सर्जरी में मदद के लिए के लिए पारा मेडिकल स्टाफ और कार्डियेक नर्सों की भी जरूरत है. एेसे में अभी रिम्स के सीटीवीएस में ओपेन हार्ट सर्जरी […]

रांची : रिम्स में दो हार्ट सर्जन नियुक्त हो चुके हैं, लेकिन बिना कार्डियेक एनेस्थेटिक और परफ्यूजनिस्ट के ओपेन हार्ट सर्जरी संभव नहीं है. इसके अलावा ओपेन हार्ट सर्जरी में मदद के लिए के लिए पारा मेडिकल स्टाफ और कार्डियेक नर्सों की भी जरूरत है. एेसे में अभी रिम्स के सीटीवीएस में ओपेन हार्ट सर्जरी के शुरू होने की संभावना नहीं दिख रही है.

इधर, रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी को प्रस्ताव भेज कर शीघ्र आवश्यक पदों के सृजन का आग्रह किया है. सचिव को बताया गया है कि ओपेन हार्ट सर्जरी की टीम तैयार होने के बाद हार्ट लंग्स मशीन मंगा ली जायेगी. मशीन के आने में तीन माह का समय लगेगा, जिसके निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अगर पद का सृजन हो जायेगा, तो आवेदन आमंत्रित कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. सोमवार को डॉ विवेक कश्यप के निर्देशन में तैयार हो रहे पद सृजन के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया गया. एक-दो दिन में इस प्रस्ताव को स्वास्थ्य विभाग को भेजा जायेगा.
लैब और एग्जामिनेशन हॉल के बिना ही तैयार कर दिया था डेंटल कॉलेज के नवीकरण का प्रस्ताव
रिम्स के डेंटल कॉलेज के नवीकरण के लिए 3 करोड़ 62 लाख 46 हजार 500 रुपये का प्रस्ताव वर्ष 2016 में तैयार किया गया था. लेकिन, इस प्रस्ताव में लैब और एग्जामिनेशन हॉल के निर्माण का उल्लेख है ही नहीं, जबकि ये दोनों डेंटल कॉलेज सबसे जरूरी अंग हैं. इस प्रस्ताव को कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज गोयल ने अनावश्यक बताया है. डॉ गोयल सोमवार को रिम्स के निदेशक डॉ बीएल शेरवाल से मिले और बताया कि नवीकरण प्रस्ताव में अधिकांश अनुपयोगी निर्माणों को शामिल कर लिया गया है, जबकि लैब और एग्जामिनेशन हॉल की अनदेखी की गयी है. इस पर रिम्स के निदेशक ने नया प्रस्ताव तैयार कर लाने को कहा है. निदेशक के आदेश पर मंगलवार को डेंटल कॉलेज के प्राचार्य की अध्यक्षता में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक होगी. इसमें उनका सुझाव मांगा जायेगा और उसी हिसाब से नया प्रस्ताव तैयार किया जायेगा.
मंत्री 14 को करेंगे मॉड्यूलर ओटी का उदघाटन
रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) का उदघाटन 14 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी करेंगे. दोनों मॉड्यूलर ओटी बनकर तैयार हो चुके हैं. इस ओटी की खासियत यह है कि इसमें ऑपरेशन के दौरान होनेवाले संक्रमण से मरीजों को बचाया जा सकेगा. 14 जुलाई को ही रिम्स के सेंट्रल ब्लड कलेक्शन सेंटर और हिमोफिलिया डे केयर का भी उदघाटन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें