11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरियाई प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला, कहा कोरिया टेक्नोलॉजी पार्क पर जल्द शुरू होगा काम

रांची: दक्षिण कोरिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने यून सुक हुन के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जल्द ही कोरिया टेक्नोलॉजी पार्क पर काम शुरू कर दिया जायेगा. रांची के तुपुदाना में कोरियाई टेक्नोलॉजी पार्क बनाने का प्रस्ताव है. प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में वाहन निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स […]

रांची: दक्षिण कोरिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने यून सुक हुन के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जल्द ही कोरिया टेक्नोलॉजी पार्क पर काम शुरू कर दिया जायेगा. रांची के तुपुदाना में कोरियाई टेक्नोलॉजी पार्क बनाने का प्रस्ताव है.

प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में वाहन निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स व ई-गर्वनेंस के क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जतायी है. बताया गया कि दक्षिण कोरिया अमेरिका और चीन के निवेशकों को झारखंड में निवेश करने के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेक इन इंडिया का नारा दिया गया है. झारखंड में भी मेक इन झारखंड को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.

झारखंड कोरिया, जापान, वियतनाम आदि देशों के साथ केवल व्यापार नहीं बल्कि एक दीर्घ स्थायी साझेदारी रिश्ता बनाना चाहता है. प्रतिनिधिमंडल में यून सुक हून, मिन यून, इयान जियांग, सुनील मिश्रा शामिल थे. मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, निदेशक के रवि कुमार उपस्थित थे. इसके पूर्व कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग सचिव श्री बर्णवाल के साथ भी बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें