11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार पर सावन के रंगों की बौछार

साड़ियां बढ़ा रही हैं खूबसूरती, चूड़ियों की खनक बढ़ी सावन की शुरुआत 10 जुलाई से शुरू हो रही है. यह महीना सुहागिनों के लिए काफी खास माना जाता है. इसका असर बाजार पर दिखने लगा है. सावन का रंग चढ़ रहा है. बाजार पर हरे रंग की बौछार पड़ने लगी है. हरी-हरी चूड़ियां, साड़ियां और […]

साड़ियां बढ़ा रही हैं खूबसूरती, चूड़ियों की खनक बढ़ी
सावन की शुरुआत 10 जुलाई से शुरू हो रही है. यह महीना सुहागिनों के लिए काफी खास माना जाता है. इसका असर बाजार पर दिखने लगा है. सावन का रंग चढ़ रहा है. बाजार पर हरे रंग की बौछार पड़ने लगी है. हरी-हरी चूड़ियां, साड़ियां और सूट से बाजार सज गया है़ दुकानों में डिस्पले (मैनकिन) की गयी साड़ियां और सूट सबको लुभा रहे हैं. सावन में बंधेज साड़ियों की डिमांडज्यादा रहती है, लेकिन इस बार प्लेन व सिफॉन साड़ियों की डिमांड ज्यादा हो सकती है़
हरी व नारंगी रंग
फिरायालाल के प्रबंधक प्रकाश भाटिया ने बताया कि सावन के लिए ग्रीन व ऑरेंज के कई कलेक्शन पेश किये गये है़ सिंथेटिक साड़ियां सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है़ं प्रिंटेड बंधेज, बंधेज बॉर्डर, प्योर सिफॉन, जयपुरी बंधेज में ग्रीन व ऑरेंज रंग की साड़ियां पेश की गयी हैं. प्रिंटेड बॉर्डर और सिफाॅन की साड़ियां की डिमांड ज्यादा देखी जाती है. देवघर जानेवाली श्रद्धालु ऑरेंज कलर
की साड़ियों की डिमांड करती है़ यह साड़ियां 400-3000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है़ प्योर
सिफॉन 4000-5000 रुपये तक की रेंज में है़ं
खनकने लगा चूड़ियों का बाजार
चूड़ियों का बाजार भी खनकने लगा है. सावन में महिलाओं में हरी रंग की चूड़ियाें को लेकर जबरदस्त क्रेज रहता है. इसलिए बाजार में हरी चूड़ियों के लेटेस्ट कलेक्शन दिख रहे हैं. अपर बाजार की गलियों या रांची की विभिन्न चूड़ी दुकानों में हरे कांच की प्लेन चूड़ियों की डिमांड है़ इसमें लाल कांच की चूड़ियों के कांबिनेशन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. दुकानदारों के अनुसार स्टोन वर्क की चार चूड़ियों वाला सेट ज्यादा डिमांड में होता है़ इसलिए इस बार बाजार में चार सेट वाली चूड़ियों के नये डिजाइन मंगाये गये है़ं स्टोन वाली ग्रीन चूड़ियों के साथ लहठी को भी पहना जा सकता है. सावन के लिए बाजार में रेड, ऑरेंज, मैरून के अलावा हरे रंग की लहठी भी उपलब्ध है़ प्लेन कांच की ग्रीन चूड़ी 20 रुपये प्रति डब्बा है़ स्टोन वाली चार चूड़ी की कीमत 35-150 रुपये के बीच है. ग्रीन लहठी 200 रुपये से शुरू है़ फैंसी चूड़ियां 25-100 रुपये तक की रेंज में है़ं
मेहंदी का शृंगार
सावन में हाथों पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है़ महिलाएं और युवतियां सावन में अपने हाथों में खूब मेहंदी रचाती है़ं इस बार सावन के लिए बेहतरीन डिजाइन लाने की पूरी तैयारी है. अपर बाजार के एक डिजाइनर्स ने बताया कि मेहंदी का क्रेज शादी ब्याह में ज्यादा देखा जाता है, लेकिन सावन में इसकी डिमांड ज्यादा बढ़ जाती है़ कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स या स्कूल की छात्राएं छोटा डिजाइन पसंद करते हैं. वहीं महिलाएं दोनों हाथों में मेहंदी लगाना चाहती है़ं साधारण मेहंदी की कीमत 100-150 रुपये है. राजस्थानी, जैनी और फूल हाथ मेहंदी का चार्ज 1000 रुपये तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें