10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल हाइवे पर ग्रेड सेपरेटर बनाने का सुझाव

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर नेशनल हाइवे पर सुरक्षा के मद्देनजर ग्रेड सेपरेटर बनाना का अनुरोध किया है. पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि एनएच-33, बरही-हजारीबाग फोर लेन परियोजना में हजारीबाग बाइपास को एनएच-100 इंटरसेक्ट करता है. इस प्रकार दो हाइ स्पीड कॉरिडोर के […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर नेशनल हाइवे पर सुरक्षा के मद्देनजर ग्रेड सेपरेटर बनाना का अनुरोध किया है. पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि एनएच-33, बरही-हजारीबाग फोर लेन परियोजना में हजारीबाग बाइपास को एनएच-100 इंटरसेक्ट करता है. इस प्रकार दो हाइ स्पीड कॉरिडोर के एक दूसरे के इंटरसेक्ट करने की वजह से सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से ग्रेड सेपरेटर बनाने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री ने पत्र में बताया है कि एनएच-35 फोर लेन परियोजना को एनएच-75 इंटरसेक्ट करता है. एनएच-23 पिस्का मोड़ से पलमा फोर लेन परियोजना के दो स्थानों से रांची-लोहरदगा रेन लाइन गुजरती है. इसलिए इस हिस्से में रेलवे ओवर ब्रीज बनाने की जरूरत है.
रांची बाइपास परियोजना, रांची-महुलिया फोर लेन परियोजना का अंश है. साढ़े चार साल गुजरने के बावजूद इस परियोजना का सिर्फ 40 प्रतिशत काम ही हुआ है. रांची बाइपास में सिर्फ 8-10 प्रतिशत की ही प्रगति है. रांची रिंग रोड के सात खंड में तीन से छह तक का काम पूरा हो चुका है. सात का काम भी जल्द पूरा होगा. रिंग रोड का खंड एक और दो रांची बाइपास के रूप में फोर लेन परियोजना का अंश है. अत: रांची बाइपास का राज्य सरकार द्वारा निर्माण कार्य करते के लिए इसे रांची महुलिया फोर लेन से डी-स्कोप करने का प्रस्ताव अनुमोदित किया जा सकता है.
एनएच-75 के कचहरी चौक से पिस्का मोड़ कॉरिडोर का काम जल्दी कराने की जरूरत है. एनएच(ओ) 2016-17 में 688 करोड़ रुपये का योजना आकार तय किया गया था. 2017-18 में 587 करोड़ रुपये का आकार स्वीकृत है. इसे बढ़ाया जा सकता है. इसी तरह एनएच-2 चोरदाहा-गोरहर- बरवाअड्डा छह लेन परियोजना के लिए निविदा आमंत्रित करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री से एनएच के मामले में दिये गये सुझाव पर शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें